कांग्रेस पार्षद की चोरी हुई ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त किया

तखतपुर टेकचंद कारड़ा


तखतपुर
लगभग 20 दिन पूर्व मुख्य मार्ग से चोरी हुई ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त कर लिया है और रात में ट्रैक्टर ही ट्राली को जप्त करने वाली पुलिस प्रस्थान हो गई है पुलिस सूत्र से जानकारी प्राप्त तखतपुर वार्ड नंबर 4 मुख्य मार्ग में अंसारी खाद विक्रेता के बाहर रखी नगरपालिका कांग्रेश सभापति पार्षद मुकीम अंसारी खाद दुकान के बाहर रखा ट्रैक्टर को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे तखतपुर थाना प्रभार एस आर साहू लगातार चोरी के संबंध में जांच करने में लगे थे और लगातार सीसीटीवी खंगाल रहे थे तभी पुलिस को पता चला कि ट्रैक्टर ग्राम नगोई के एक युवक प्रकाश दास मानिकपुरी ने चोरी की है और अपने मामा जूना पारा चौकी प्रभार मनोज शर्मा को पता चला कि ग्राम मनपहरी ने एक ग्रामीण के घर में ट्रैक्टर चढ़ी है इसके चौकी प्रभार ने लगातार इस पर नजर रखी पुलिस ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है और चोरी की गई त्राली जो रोड लोरमी और पंडरिया क्षेत्र को बेच दिया है रात में ही जप्त कर ली है