अपराध के खिलाफ बेहिचक आवाज उठाएं छात्राएं: एसपी -महिला अपराध को किसी सूरत में नहीं किया जाएगा बर्दाश्त -छात्राओं पर फब्तियां कसने वालों पर भी कसा जाएगा शिकंजा

रेवाडी ( दिनेश राजपूत ) महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही अगर इस तरह के जुर्म में कोई आरोपी पकड़ा जाएगा तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। उक्त विचार एसपी नाजनीन भसीन ने रखे। एसपी ने कहा कि अपराध के खिलाफ महिलाओं और छात्राओं को बेहिचक होकर आवाज उठानी चाहिए। इससे अपराधियों के हौंसले पस्त होंगे और पुलिस भी अपराधियों से सख्ताई से निपटेगी। उन्होंने कहा कि महिला अपराध को रोकना उनकी प्राथमिकता में रहा है। पिछले कुछ माह के दौरान महिला अपराध से संबंधित केसों में कमी भी आई है। अगर किसी महिला को किसी तरह की कोई परेशानी या फिर शिकायत दर्ज करानी हो तो वह बगैर संकोच करे महिला हैल्पलाइन से लेकर पुलिस के तमाम नंबरों पर सूचित कर सकती है। पीड़िता को न केवल न्याय दिलाया जाएगा, बल्कि अपराधी को उसके किए की सख्त से सख्त सजा भी दिलाई जाएगी। पिछले दिनों मस्तापुर गांव में घटना का जिक्र करते हुए एसपी ने कहा कि इस मामले की शिकायत अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस को नहीं दी गई है। छात्राओं की सुरक्षा के लिए पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है उनको किसी भी तरह से परेशान नही होने दिया जायेगा। किसी भी महिला या छात्रा की ओर से अगर शिकायत मिलती है तो निश्चित इस तरह की हरकत करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएंगी। एसपी ने कहा कि जिले के किसी भी स्कूल, कॉलेज या फिर अन्य शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले छात्राओं को अगर कोई व्यक्ति परेशान, उस पर फब्तियां कसे या फिर पीछा करें तो वह डरने की बजाए पुलिस से मदद मांगे। पुलिस न केवल तुरंत उनकी सुरक्षा के लिए मौके पर पहुंचेगी, बल्कि कानून के दायरे में लाकर आरोपी को सजा भी दिलाएगी।