डंफर की टक्कर से पुत्र की मौत, पिता जिला अस्पताल रेफर

रायबरेली।ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के हटवा गांव के निकट पुल के पास अनियंत्रित डम्फर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी जिसमे दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल पिता को ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बताते चलें कि हिसामपुर गाँव निवासी मिश्रीलाल रविवार की दोपहर बाद अपने पुत्र को बाइक से लेकर हटवा बाजार जा रहा था। हटवा पुल के पास गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण में मिट्टी लेकर जा रहे अनियंत्रित डम्फर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में पिता पुत्र दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। मौजूद लोग द्वारा सूचना ऊंचाहार पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां राज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पिता मिश्रीलाल प्रत्मिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।ऊंचाहार कोतवाल बालेन्दु गौतम ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही करने की बात कही।ग्रामीणों ने डंफर सहित चालक को गिरफ्तार करने पर अड़े रहे।कोतवाली प्रभारी के आश्वासन देने पर लोगों ने आवागमन सुचारू रूप से चलने दिया।खबर लिखे जाने तक डंफर चालक पुलिस गिरफ्त से दूर था।