बलिया के नगरा नगर पंचायत की सीट क्यों बनी हुई है चर्चा में

मशहूर समाजिक कार्यकर्ता इस्तियाक अहमद ने किया फाइनल मुकाबले का उद्घाटन।

उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के नगरा के जनता इंटर कालेज मैदान मे चल रहे नगरा प्रीमियर लीग 2022 के फाइनल मुकाबले का शुभ आरम्भ बसपा नेता व नगरा नगर पंचायत से चेयरमैन पद के भावी उम्मीदवार इस्तियाक अहमद के अपने हाथो से फीता काटकर किया।

बता दें की यह फाइनल मुकाबला सावरा व सोनापाली के बीच हुआ जिसमे सोनापाली ने सवरा को पराजित कर ट्राफी पर अपना कब्ज़ा जमाया।

इस मुकाबले मे दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपने अच्छे प्रदर्शन से लोगों का मन मोहा तो वहीं फाइनल मुकाबले की ट्राफी ने भी दर्सको को खूब आकर्षित किया।

साथ ही कमेंट्री बॉक्स से डाक्टर संजय सिंह जी ने भी अपने अच्छे कमेंट से दर्सको को काफ़ी आनंदित कराया।

बसपा नेता इस्तियाक अहमद ने काफ़ी समय तक खेल का आनंद लिया व खिलाड़ियों का हौंसला भी बढ़ाया।

आयोजक कमेटी ने इस्तियाक अहमद को अपने चुनाव प्रचार के कीमती समय मे से कुछ समय निकालने और खिलाड़ियों का हौंसला वर्धन करने लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया।

बता दें की नगरा नगर पंचायत पहली बार नगर पंचायत का चुनाव हो रहा हैँ जिसमे इस्तियाक अहमद की भी खूब चर्चा हैँ और इस्तियाक अहमद ने भी हर गली मोहल्ले के लोगों मे पैठ बनानी सुरु कर दिया हैँ।

जनता के विस्वास से लबरेज इस्तियाक ने अपना पूरा दम ख़म चुनाव मे लगा दिया हैँ जिससे विरोधियों की भी नींद उड़ी हुई है।

लेकिन नगरा की जनता किसको नगरा का ताज पहनाएगी यें तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

✍️कलम का सिपाही मोहम्मद आरिफ शाह अल्वी।