एलाऊ पुलिस ने वांछित को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

लाऊ/मैनपुरी-

पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित के कुशल निर्देशन में वांछित व वारंटियों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जिले की पुलिस वांछित वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है।
इसी क्रम आज शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर धारा 307 का आरोपी जोकि लगभग पांच महीने से फरार चल रहा था, पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल पूरी घटना थाना क्षेत्र के गांव अघार की है। अघार निवासी सुभाषचन्द्र पुत्र सत्यराम और गांव के ही एक अन्य पक्ष में कुछ समय पहले झगड़ा हुआ था जिसमें सुभाषचन्द्र द्वारा फायरिंग किए जाने को लेकर धारा 307 में मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही अभियुक्त फरार चल रहा था। शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को एक अदद् तमंचा 315 बोर मय 2 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष एलाऊ आदित्य कुमार खोखर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

संवाददाता- एम० दिलशाद ख़ान