स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं एमपी मितानिन के द्वारा किया गया हाथी  प्रभावित क्षेत्र धौरपुर में किया टीवी कुष्ठ रोग मलेरिया बीपी शुगर की जांच

छत्तीसगढ़ शासन के आदेश अनुसार घर घर जाकर कुष्ठ रोग टीवी जांच करने का आदेश स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है जिसके तहत आज जिला बलरामपुर रामानुजगंज के ग्राम पंचायत मढ़ना के आश्रित ग्राम धौरपुर में 14 घरो निवास कर रहे है और आज स्वास्थ विभाग की टीम और मितानीन के ग्राम बैठक कर मितानीन तालिया बजाकर तालियां की बारे में जानकारियां दि और लड़की महिलाओ की खोख मे पल रही नन्ही बच्ची की ह्त्या कर दिया जाता है गीत गाकर महिलाओ को जागरूक किया गया एमटी लक्ष्मनीया मराबी मितानीन मनियारो नेताम इन्द्र कुमारी महिलाओं के द्वारा बताया गया कि एक मितानिन का चयन हो जाता तो हम लोगों को बहुत ही जानकारियां प्राप्त होती और छोटी मोटी बीमारियां का भी दवाई समय पर मिल जाता और हम रूम को जागरूक करती एवं ग्रामीण महिलाए पुरूष उपस्थित थे।