मोर आवास मोर अधिकार के तहत,  बघेल सरकार को कुंभकरण की नींद से जगा कर गरीबों को उनका हक के बारे में जानकारियां दिया गया और हितग्राहियों का फार्म भरकर प्रधानमंत्री आवास मांग किया गया है

बलरामपुर रामानुजगंज जिले के ब्लाक वाड्रफ नगर के मण्डल केसभी ग्राम प्रभारीयो के. द्वारा अध्यक्षो के समक्ष एवं कार्यकर्ताओ के द्वाराप्रधानमंत्री आवास दिलाने भाजपा मंडल अध्यक्ष रंजय मिश्रा के द्वारा कांग्रेस की निरंकुश शासन के झूठा 36 वादा के बारे में बताया गया पंकज गुप्ता के द्वारा भाजपा के शासन में मिल रहे मिल रहा लाभ के साथ कांग्रेस के राज में मिल रहे लाभ को गणना करते हुए झूठा करार दिया गया है और जनता को धोखा दिया गया राजू सिंह के के द्वारा भी ठक सरकार के बारे में बताया गया है ग्राम पंचायत परसडीहा के गणमान्य नागरिक तथा आवास के पात्र हितग्राही गण के साथ जन चौपाल लगाकर गांव के गरीब परिवार को उनका हक का प्रधानमंत्री आवास उन्हें दिलाने हेतु पूर्व में स्वीकृत आवास जिसका राज्यांश का पैसा भूपेश सरकार द्वारा नहीं देने के वजह से आज तक नहीं बन पाया।स्वीकृत आवास की सूची का चौपाल में वाचन कर सभी गरीब परिवार का फार्म भरवा कर ग्रामीण जन से चर्चा किए । तथा आवास नहीं बनने पर भूपेश बघेल सरकार को उखाड़ फेंकने की सपथ ली गई। भाजपा मंडल अध्यक्ष पुरंजय मिश्रा पंकज गुप्ता कमलेश परमार किसान मोर्चा अध्यक्ष राजू सही हुई के उत्तम पटेल युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश जयसवाल प्रहलाद पटेल चंद्रकांत पटेल प्रदीप पटेल बिगम साहू विजय प्रकाश मिश्रा उमाशंकर पटेल दयाशंकर पटेल अंजनी उपाध्याय गिरीश चंद पटेल महेंद्र सोनी सचिंद्र उपाध्याय जयप्रकाश पटेल श्रीचंद दुबे धर्मेंद्र उपाध्याय विष्णु नारायण मिश्रा दयाल राम पटेल सजीवन पटेल बनवारी लाल कृष्णा पटेल रविंद्र साहू अनेक ग्रामीण कार्यक्रम में शामिल थे।