ओदीच्य समाज का परिचय सम्मेलन संपन्न

औदीच्य समाज का 24 वां परिचय सम्मेलन सम्पन्न हुआ

उज्जैन। रविवार, 18 दिसम्बर 20022 को महाकाल की नगरी उज्जैन में सूरज गार्डन, चिंतामण रोड़ पर आयोजित किया गया, युवा कल्याण औदीच्य ब्राह्मण समिति, उज्जैन द्वारा आयोजित इस 24 वें परिचय सम्मेलन में पूरे भारतवर्ष से औदीच्य युवक युवतियों की 1000 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई, यही नही विदेशों में बसे औदीच्य समाजजन भी इस आयोजन में उपस्थित हुए।�

स्वस्ति वाचन एवम मंत्रोच्चार के साथ मुख्य अतिथियों द्वारा भगवान श्री गोविंद माधव के समीप दीप प्रज्ज्वलन एवम पूजन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात सम्मेलन की परिचय पुस्तिका का विमोचन किया गया, जिसमें सभी युवक युवतियों की प्रविष्टियों को समाहित किया गया। ततपश्चात मंच के माध्यम से सभी युवतियों एवं युवकों ने अपना-अपना परिचय अपनी प्रविष्टि क्रमांक के साथ पूर्ण आत्मविश्वास के साथ दिया। पूरे प्रांगण में अभिभावकों एवम युवक-युवतियों के आपसी परिचय का सिलसिला द्वितीय सत्र में चला और कई रिश्तों के तय होने का सिलसिला आरम्भ हुआ। समिति द्वारा सभी का व्यवस्थित तरीके से परिचय करवाया गया साथ ही प्रांगण में एल ई डी के माध्यम से लाईव प्रसारण भी किया जा रहा था। स्वरूचि भोज प्रारम्भ करने के पहले भोजन मन्त्र का स्वरबद्ध उच्चारण किया गया, अंत में सभी ने सुस्वादु भोजन का आनंद लिया। इस आयोजन में औदीच्य समाज वरिष्ठजन समिति, औदीच्य महिला इकाई एवम सभी औदीच्य परिवार उज्जैन के समाजजन का सहयोग प्राप्त हुआ। जय गोविंद माधव।