डकैती के करने वाले 08 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल  पुलिस चौकी वाड्रफनगर की बड़ी कार्यवाही ।

छत्तीसगढ़ के जिला बलरामपुर रामानुजगंज जिले के निवासी दिनांक 15 दिसंबर को आवेदक कुंवर लाल देवांगन पिता स्व. रामबकस उम्र 35 वर्ष साकिन मदनपुर का चौकी उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि जब यह दिनांक 15 दिसंबर को महेवा बाजार सब्जी लेने गया था तभी समय 03.00 बजे आरोपीगणो द्वारा माँ बहन की गंदी गंदी गालिया व जान से मारने की धमकी देते चाकू से सिर पर वार करते हुए व हाथ मुक्का से मारपीट किये तया 4500/- रू. लूट लिये है कि रिपोर्ट पर आरोपीगणों के खिलाफ प्रथम दृष्टया धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने पर धारा 294, 506, 323, 395, 307 भादवि आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक द्वारा जिले में चोरी / लूट करने वाले पर अकुंश लगाने जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। जिस पर एसडीओपी वाड्रफनगर अभिषेक झा एवं थाना प्रभारी बसंतपुर अखिलेश सिंह, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विनोद पासवान के मार्ग दर्शन सउनि राधेश्याम विश्वकर्मा के द्वारा उक्त अपराध में माल मुल्जिम पता साजी हेतु विशेष मुखबीर से पूछताछ कर ग्राम महेवा से उक्त आरोपियो को घेराबंदी कर पकड़कर चौकी लोकर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया गया तथा छूट गये 4500 रूपये में से 1500 रूपये नकद व 01 नग लोहे का चाकू को बरामद कर गिरफ्तार कर 07 आरोपी मुकेश उर्फ संजय कुमार पिता पन्नालाल बसोर उम्र 22 वर्ष. राम अवतार बसोर पिता सोमारू उम्र 45 वर्ष . पन्ना लाल बसोर पिता दयाराम उम्र 55 वर्ष
. राकेश कुमार बसोर पिता पन्ना लाल बसोर उम्र 19 वर्ष . मिथुन उर्फ देवानंद बसोर पिता मोहर लाल उम्र 19 वर्ष. गेंदा प्रसाद बसोर पिता राम बिलास उम्र 19 वर्ष. कमाल चंद बसोर उर्फ पटेल पितास्व. दयाराम बसोर उम्र 47 वर्ष सभी निवासी ग्राम महेवा बसोरपारा चौकी वाड्रफनगर थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर ,विधी से संघर्षरत बालक को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया 01को न्यायिक अभिरक्षा में किशोर न्यायालय पेश किया गया। सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा - आरक्षक शिवकुमार पटेल आरक्षक जुगेश जायसवाल , राम पुकार, ईश्वर मरावी, श्रीकांत यादव
,दुर्योधन सिंह कार्यवाही में शामिल थे