शिक्षक ने ही किया अपने बड़े भाई की हत्या पुलिस के द्वारा भेजा गया जेल शिक्षक के द्वारा किया जा रहा था दाह संस्कार करने की तैयारी

छत्तीसगढ़ के जिला बलरामपुर रामानुजगंज के चंलगली में थाना प्रभारी सुनील तिवारी को गुप्त सूचना मिली की छोटे भाई के द्वारा बड़े भाई को डंडे से मारपीट कर हत्या कर दिया गया है जिसको गंभीरतापूर्वक लेते हुए थाना प्रभारी के द्वारा मौके पर जाकर करवाई की गई है आपको बता दें कि एक शिक्षक छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा देकर गांव से लेकर ब्लाक से लेकर राज्य से लेकर पूरे भारत का बच्चे के द्वारा अच्छा संस्कार व शिक्षा ग्रहण कर शिक्षक के बदौलत देश का नाम रोशन करता है वही शिक्षक अपने बड़े भाई की दिमागी हालत ठीक नही होने पर बड़े भाई के द्वारा गाली गलौज किया जा रहा था गुस्से में आकर शिक्षक अनिल के द्वारा डंडा उठाकर बड़े भाई को मारपीट करके मौत की नींद सुला दिया गया है और एक समाज को निर्माण करने का शिक्षा देने वाले शिक्षक के द्वारा इतना घटिया काम कर अपने भाई का हत्या करने के पश्चात मृतक सौ का दाह संस्कार करने का भी तैयारी किया जा रहा था जिसकी भनक पुलिस को लगी और पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर कड़ाई से पूछताछ किया गया तो समाज में अलख जगाने का काम करने वाला शिक्षक ने कबूल किया और आज सलाखों के पीछे पहुंच चुका है एक शिक्षक अपने बड़े भाई के गाली गलौज सहन नहीं कर सका और मौत की नींद सुला दिया गया
आपको बता दें की प्रार्थी सूरजदेव पिता देवनारायण उम्र 41 वर्ष निवासी बडकागांव थाना चलगली का दिनांक 14.12.22 को थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.12.22 के रात करीब 10 बजे ग्राम बड़कागांव का अनिल गुरुजी अपने मोबाईल फोन से मेरे मोबाईल फोन पर कॉल कर बताया कि इसका बड़ा भाई मृतक तुलसीदास सुबह करीब 06/30 बजे इसे मारपीट करने इसके घर आया था कि यह गुस्से में अपने भाई तुलसीदास को डंडा से मारपीट कर दिया तथा उसे उठाकर उसके घर में सुला दिया हूं तथा उसकी मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी प्राप्त होने पर रात्रि होने से किसी को नही बताया है। आज दिनांक 14.12.22 को 08 बजे सुबह में तीन लोगो के साथ तुलसीदास के शव को देखा जो उसके घर में पड़ा हुआ था। तुलसीदास की मृत्यु हो चुकी थी तुलसीदास की मृत्यु उसके भाई अनिल के द्वारा डंडा से मारपीट करने से हुआ है प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सुशील कुमार नायक व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफगनर अभिषेक झा के मार्ग दर्शन पर टीम गठित कर अपराध पंजीबद्ध के 08 घंटे के भीतर आरोपी अनिल कुमार पिता स्व जयकरन उम्र 36 वर्ष जाति गोंड साकिन बड़कागांव थाना चलगली जिला बलरामपुर छ.ग को दिनांक 14.12.22 के 16/30 बजे गिरफ्तार किया गया। प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील तिवारी हमराह सउनि नेतराम पैकरा प्र.आर. फुलचंद पलागे, विजय गुप्ता एवं आर. जगनाथ केराम, मनबोध मरकाम, राजेन्द्र लकड़ा से बिजेन्द्र पटेल का सक्रिय योगदान रहा।