राजस्थान/चितौड़गढ़ - नवनियुक्त रसद अधिकारी का किया स्वागत,राशन डीलर मानदेय की घोषणा की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

चित्तौड़गढ़। प्रदेश आह्वान पर राशन डीलर समन्वय समिति शाखा चित्तौड़गढ़ द्वारा अन्य संविदा कर्मियों की भाँति राशन डीलर को भी निश्चित मानदेय दिया जाकर उनके भविष्य को सुरक्षित किये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत को ज्ञापन सौंपा गया।

जिला संयोजक राजपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि उचित मूल्य दुकानदारों की वर्तमान स्थिति दयनीय है। उचित मूल्य दुकान भी सरकार की समस्त परियोजनाओं, योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में अपनी महत्ती भूमिका निभाते हैं। राज्य सरकार द्वारा राजस्थान कांट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स 2022 के तहत विभिन्न विभागों के संविदाकर्मियों को नियमित कर लाभ पहुँचाया जा रहा है। उसी अनुरूप आगामी बजट सत्र प्रस्तुत होने पर सरकार उचित मूल्य दुकानदारों के लिए भी एक निश्चित मानदेय लागू करें साथ ही 55 वर्ष से अधिक उम्र के दुकानदारों को स्वेच्छा से लाईसेंस ट्रांसफर की प्रक्रिया की मांग को लेकर गुरूवार को मुख्यमंत्री के नाम राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत को ज्ञापन सौंपा।

इससे पश्चात् नवनियुक्त रसद अधिकारी सुनिल कुमार घोड़ेला के पदभार ग्रहण करने पर सम्पूर्ण जिले के राशन डीलर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

इस अवसर पर संभाग संयोजक विक्रम सिंह शेखावत, सहसंयोजक किशोर कुमार खटवानी, रविकान्त राय, लोकेश शर्मा, गणेश गिरी, गौरव सरगरा, मोहनलाल जाट, पृथ्वीराज, वृद्धिचन्द अहीर, पुष्पकान्त श्रीमाली, श्यामलाल सावा, गणपतसिंह, मोहनलाल, बगदीराम आदि उपस्थित रहे।