बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध

- विभिन्न मांगो को लेकर कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध किया कार्य
बांदा।उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारियों एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार को जिले के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात कर्मचारियों ने विभिन्न मांगो को लेकर काली पट्टी बांध विरोध जताया है। एसोसिएशन द्वारा अपनी मांगों का पत्र इसके पहले शासन स्तर पर दिया गया था।लेकिन आज तक उन मांगो पर कोई भी विचार या निराकरण नहीं किया गया। जिसके बाद इनका विरोध शुरू हुआ है।
एसोसिएशन द्वारा प्रमुख सचिव बेसिक,महानिदेशक स्कूल शिक्षा,शिक्षा निदेशालय,अपर शिक्षा निदेशक,सचिव बेसिक शिक्षा को गुरुवार को अपना मांग पत्र पुनः भेजा है।जिसमे उनके द्वारा बताया गया है की समय समय पर उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन द्वारा अपनी समस्याओं को बताते हुए उनके निस्तारण का अनुरोध किया गया था। इसके बाद भी किसी भी समस्या का निस्तारण शासन या किसी भी अधिकारी द्वारा नही किया गया और न ही किसी समस्या पर विचार किया गया। जिसके बाद प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में समस्याओं के निस्तारण न होने तक विभिन्न तरीकों से विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगों को शासन तक पहुंचाए जाने का निर्णय लिया गया है।जिसमे 12 से 17 दिसंबर तक काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज कराया जायेगा । इसके बाद 20 दिसंबर को एक दिवसीय जनपद स्तर पर प्रदर्शन करने के उपरांत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन को मांग पत्र दिया जायेगा। इसके बाद 30 दिसंबर को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक के कार्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए प्रमुख सचिव को मांग संबोधित मांग पत्र मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक को दिया जाएगा।इसके बाद प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन करते हुए शासन स्तर पर अपनी मांगों को पहुंचाया जाएगा।