मुंगेली व्यापार मेला रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ हुआ समापन

स्टार्स आफ टुमारो के द्वारा आयोजित मुंगेली व्यापार मेला 2022 का आयोजन 8 दिसंबर से 13 दिसंबर तक हुआ । जिसका 13 दिसंबर को सायं रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ समापन हुआ । इस वर्ष व्यापार मेला में लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया और खरीदारी की । बाहर से आए व्यापारी के चेहरे पर उनके संतुष्टि के भाव बता रहे थे उनका व्यवसाय अच्छा रहा । स्टार्स आफ टुमारो द्वारा आयोजित मुंगेली व्यापार मेला के अंतिम दिन सायं पहली बार बॉडी बिल्डिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसे 'मुंगेली श्री' नाम दिया गया ।इस प्रतियोगिता में लगभग 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया । तत्पश्चात परमेश्वर देवांगन के बांसुरी के राजकीय गीत व स्टार्स ऑफ टुमारो के सभी संरक्षकों एवं आयोजकों के आतिथ्य में मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर मुंगेली नगर पालिका के अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी ने कहा- "मुंगेली व्यापार मेला के आयोजकों से मै 2014 से जुड़ा हुआ हूं और मेरा सहयोग सदैव रहा है । यह आयोजन अनूठा और शहर का गौरव बढ़ाने वाला है । मैं पूरी टीम को इसके लिए बधाई देता हूं ।" मंच पर आसीन राकेश पात्रे ने कहा- "मुंगेली व्यापार मेला का आज समापन हो रहा है । यह मेला निरंतर बढ़ता रहे यही कामना करता हूं । साथ ही आने वाले 2023 कि मैं हार्दिक बधाई देता हूं ।" जिला पंचायत मुंगेली उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी ने कहा- "व्यापार मेला को देखकर गर्व होता है । इसका श्रेय युवा टीम को देना चाहता हूं । पूर्व जनपद उपाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने कहा- "स्टार्स आफ टूमारो टीम का सपना पूर्ण हो । टीम के लोग पर्यावरण संरक्षण का रचनात्मक कार्य करते हैं । सभी कार्य अनुकरणीय है ।" टीम के संरक्षक आकाश परिहार ने कहा- "व्यापार मेला के टीम से मैं नजदीक से जुड़ा हुआ हूं और इनकी सफलता का श्रेय उनकी लगन और उनके निरंतर श्रम व समर्पण को जाता है । पूरी टीम को बधाई देता हूं ।" रात्रि 9 बजे से ट्विंकल एंड ग्रुप का शानदार रंगारंग कार्यक्रम हुआ । जो देर रात तक चला । दर्शक मंच के परफॉर्मेंस को देखते रहे ताली बजाकर उनका उत्साह बढ़ाते रहें । अगले वर्ष बेहतर योजना के साथ व्यापार करने की भावना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । कार्यक्रम का स्वागत भाषण सदस्य श्रेणिक पारख ने दिया उन्होंने आम जनता के साथ ही नगर पालिका परिषद, जनप्रतिनिधि, प्रशासन का स्नेहमय स्वागत किया । स्टार्स आफ टुमारो के सदस्य और कवि देवेंद्र परिहार ने स्टार्स ऑफ टूमारो के उद्देश्य को बताया । उन्होने बताया " स्टार्स आफ टुमारो का उद्देश्य व्यापार मेला के साथ ही, आगर नदी के जल संरक्षण और उसकी स्वच्छता पर ध्यान देने का है । इस दिशा में टीम अपना काम कर रही है । और इसके लिए आप सबका सहयोग की अपेक्षा है ।" कार्यक्रम का संचालन संयोजक रामपाल सिंह व सहसंयोजक रामशरण यादव ने किया । आभार प्रदर्शन सचिव विनोद यादव ने किया । व्यापार मेला को सफल बनाने में सँस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसयोंजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, गोखलेश सिंह, विकास जैन, राहुल कुर्रे, आशीष कुमार सोनी, दीपक जैन, श्रेणिक पारेख, गौरव जैन, अनीष जैन, नीलेश केशरवानी, देवेंद्र परिहार, गिरीश सुथार, रणवीर सिंह, अनुराग सिंह, सूरज मंगलानी, विजय यादव, देवशंकर श्रीवास्तव, आशीष सिंह, राहुल साहू, हरिओम सिंह, मुकेश पांडेय, निशांत गुप्ता, आशुतोष सिंह, नागेश साहू, कोमल चौबे, सुनील वाधवानी, पप्पू शर्मा, राहुल मल्लाह, पवन यादव, श्रेयांश बैद, वैभव ताम्रकार, रॉकी सलूजा, चित्रकान्त सिंह, रवि साहू, संतोष जांगड़े, आर्या सिंह, अजय चंद्राकर सुरेश यादव सहित सँस्था के सभी सदस्य सक्रियता के साथ लगे हुवे है।