शिक्षक शिक्षीका के घर मे रखे अलमारी में से चोरी करने वाली आदतन अपराधी महिला गिरफ्तार भेजी गई गिरफ्तार

बलरामपुर जिले के प्रार्थी बैजनाथ यादव सा.जमंडी थाना शंकरगढ़ का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08 दिसम्बर को ये दोनों पति पत्नी अपने अपने स्कूल ड्यूटी पर चले गये थे कि किसी अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोड़कर घर के अलमारी में रखे रोल्ड गोल्ड का कंगन एक जोडी किमती 5000 एक नग सोने का मंगलसूत्र किमती 60000 रु. तीन जोड़ी चांदी का पायल किमती 12000 रु. एक नग मोने का घुटिया किमती 2700 रड, ओपो कंपनी का मोबाईल किंमती 13500 रु. पर एक नगे जिसमें नगदी 1600 रू. एक पस गुलाबी कलर का जिसमें आधार कार्ड पांच नग, कत्था कलर का पर्स में आयकर कार्ड दो नग, पेन कार्ड 02 नग, पर्स किमती कुल 500 कुल किमती 95300 रू. का चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया था। घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गंग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक एवं एस. डी.ओ.पी. कुसमी रितेश चौधरी के निर्देशन में थाना प्रभारी शंकरगढ़ द्वारा थाना शंकरगढ़ से उप निरी रमेश एक्का का टीम बनाकर प्रकरण के अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु थाना से गठित टीम को रवाना किया गया था जो गठित टीम द्वारा प्रकरण के आरोपिया जिता खलखो पति मनीष लकड़ा उम्र 40 साल सा चौबे पारा बाई नं. 1 पेण्ड्रा थाना पेण्ड्रा जिला गोरेला पेण्ड्रा मरवाही(छ0ग0) को मुखबिर की सूचना पर थाना पस्ता क्षेत्र से अथक परिश्रम, लगन व मेहनत से अभिरक्षा में लिया गया। जिससे घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जिसने अपना जुर्म कारित करना स्वीकार किया जिसे न्यायिक ? रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निम्नलिखित अधिकारी / कर्मचारियों शामिल रहे-

.उप निरी. अमित गुप्ता थाना प्रभारी शंकरगढ़ उप निरीक्षक रमेश एक्का शैलेन्द्र तिवारी सहायक उपनिरीक्षक रफेल तिकी प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह ठाकुर आर. संतोष सिंह आर. महामाया शर्मा महिला आरक्षक कांति नायक
आरक्षक लक्ष्मण प्रसाद महिला आरक्षक लखमनी पैकरा