सवर्ण समाज ने आरक्षण के विरोध में राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

कांकेर / आज कांकेर क्षेत्र के सवर्ण समाज ने बड़े शीतला मंदिर कांकेर में एकत्रित होकर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बनाए गए आरक्षण पैटर्न का विरोध किया करते हुए कलेक्टर कांकेर डॉ प्रियंका शुक्ला को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अपनी राजनीतिक विवशता के चलते सामान्य वर्ग को 10% आरक्षण मिलना था उसे 4% करने हेतु
आपके पास ड्राफ्ट प्रस्तुत किया गया है जो सामान्य वर्ग के लिए किसी भी दृष्टिकोण के हित में नहीं है जिससे सामाजिक वर्ग संघर्ष की स्थिति का खतरा है शासन के इस निर्णय से सामान्य वर्ग के बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा शिक्षा के प्रति उनकी रूचि खत्म हो जाएगी सरकार का यह निर्णय भारतीय संविधान के समानता का अधिकार का सीधा-सीधा उल्लंघन है छत्तीसगढ़ सरकार के इस नहीं रोका गया तो सवर्ण समाज के पास कोई विकल्प नहीं रह जाता संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर द्वारा आरक्षण को कुछ समय के लिए ही बनाया गया था परंतु राजनीतिक लाभ लेने के लिए आज पर्यंत तक यथावत रखा गया है उक्त ज्ञापन में सवर्ण समाज द्वारा राज्यपाल से आग्रह किया गया है कि सामान्य वर्ग के हितों को ध्यान रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजनीतिक लाभ एवं सामान्य वर्गों के प्रति दुर्भावना पूर्वक लिए गए निर्णय को रोक लगाई जावे कलेक्टर कांकेर के समक्ष ज्ञापन सौंपने के लिए श्री राजेंद्र मिश्रा, श्री दुर्गेश अवस्थीश्री मनोज राजपूत,श्री सुरेश कुमार ठाकुर, डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव, श्री संतोष कुमार राजपूत, श्री गोपाल सिंह राजपूत, डॉ गीता शर्मा, श्री मनीष श्रीवास्तव, श्री शैलेंद्र सिंह ठाकुर, श्री नरेंद्र सिंह ठाकुर, श्री जी एस ठाकुर, श्रीमती मंजू शर्मा, मनीष परिहार,मनोज ठाकुर, सुरेश तिवारी, सौरभ सिंह गोलू तिवारी, देवेश मिश्रा,सिद्धांत गुप्ता अंकित मिश्रा, बादल ठाकुर, अमित सिंह, योगेश तिवारी, पंडित जितेंद्र शर्मा, विजय शर्मा, अभिजीत दत्ता राय, शिवम ठाकुर, पप्पू दुबे,राजेश दुबे,दिनेश मिश्रा, शशि भूषण पांडे,अजय इस्सर, तरुण कुमार राय, नितेश उपाध्याय, आशीष परिहार, नरेंद्र सिंह वर्मा, गोपाल पांडे,उमंग तिवारी आदि उपस्थित रहे