चितौड़गढ़ - बेगूं विधानसभा में जन आक्रोश यात्रा गांव गांव में पहुंची।

चितौड़गढ़ जिले की बेगू विधानसभा में जन आक्रोश यात्रा गांव गांव में पहुंची। मीडिया प्रभारी राजू धाकड़ ने बताया कि भाजपा कमांड मंडल भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित जन आक्रोश यात्रा कमांड मंडल की सुरूवात पारसोली पंचायत, मोतीपुरा, दुगार, इटावा, राजगढ़, गोपालपुरा, पंचायत में समापन हुआ । गोपाल पूरा बालाजी मंदिर पर दौरान उपस्थित जनता और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष शंकर लाल कुमावत कहा कि राजस्थान में महिला अत्याचार और अराजकता का साम्राज्य एक ओर जहां महिला असुरक्षित है राजस्थान में प्रतिदिन महिला अत्याचार के मामले आ रहे है,राज्य की बेटियां आज असुरक्षित महसूस कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर आए दिन अपराधी निरंकुश हो गये हैै, जो खुले आम पूरे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पितलिया ने राजस्थान में अपराध को अंजाम दे रहे हैं, किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के नाम पर छलावा किया गया सड़कों की स्थिति खराब है बिजली की स्थिति खराब है, इस स्थिति में आज जनता अपने को ठगा महसूस कर र रही है कि जिस तरह से छलावा में आकर उन्होंने कांग्रेस को सत्ता सोंपी पर किसी भी प्रकार से वह खरा नहीं उतर पाई।

महिला जिला अध्यक्ष वीना दशोरा ने कहा आज जन-जन इस सरकार से मुक्ति के लिए उठ खड़ा हो रहा है हमारी जन आक्रोश यात्रा गांव गांव में पहुंच कर जनता का आक्रोश बनेगी फिर से राजस्थान में कमल खिलेगा भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी इस अवसर पर उन्होंने मंडल अध्यक्ष शंकर लाल कुमावत ने अटल बिहारी वाजपेई जी की पंक्तियां भी कहीं,

सूरज निकलेगा अंधेरा छटेगा फिर कमल खिलेगा, इस अवसर पर जनता पार्टी पद्रेश कार्यसिमिति सदस्य मिठू लाल जाट ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के कार्यकाल में भामाशाह कार्ड के नाम से पूरे देश में कहीं भी जाओ इलाज होता था अज उसको चिरंजीवी नाम दे दिया गया जिसके कारण

आम गरीब व्यक्ति परेशान है कि वह कहां जाकर इलाज कराएं भारतीय जनता पार्टी के जिला जिला उपा रघु शर्मा ने कहा कि वर्तमान की गहलोत सरकार पूर्व की योजनाओं का नाम बदल बदल कर के जनता के सामने प्रस्तुत कर रही है अन्नपूर्णा योजना को इंदिरा गांधी रसोई योजना के नाम से भामाशाह को चिरंजीवी के नाम प्रवर्तन का काम गहलोत सरकार अच्छे से कर रही है कहा के किसान को बिजली सर्दी के मौसम में बिजली दी जाती है खेत की सिंचाई करते हुए सर्दी के मौसम में किसान की क्या दशा होती है उससे हम सब भली भांति परिचित है वसुंधरा राजे के राज के समय सर्दी में किसान को दिन में बिजली दी जाती थी ताकि वह खेत में अपनी सिंचाई कर सके आज रात में बिजली दी जाती है सर्दी के मौसम में उनको कड़ाके की ठंड के बीच सिंचाई करनी पड़ रही है ने कहा के पार्टी के कार्यकर्ता को गांव-गांव जाकर जनता को जाग्रत करना इस जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंक कर राजस्थान में फिर से कमल का खिलाना है। इस अवसर उप प्रधान गोदू गुजर,मंडल अध्यक्ष लाल कुमावत, नंदवाई मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह। चेची मंडल अध्यक्ष लीला शंकर धाकड़, यात्रा स्योजाक घिसा लाल मेवाडा, प्रदेश कार्यसमिति राकेश पितलिया, जिला उपा अध्यक्ष रघु शर्मा, किसान मोर्चा जिला उपा अधक्ष मदन गोपाल धाकड़ जिला महा मंत्री लाभचद धाकड़ युवा मोर्चा जीतू धाकड़, जिला मंत्री शिव लाल धाकड़ मीडिया राजू धाकड़ जिला परिषद सदस्य छोटू मीणा, तारा धाकड़, महिला जिला अध्यक्ष वीना दसोरा, यात्रा मंडल स्योजक भवर गुजर, मंडल महामंत्री बद्री लाल , गजेन्द्र सिंह राणावत राधेश्याम, पूर्व मंडल महामंत्री शंभू लाल, कुमावत पूर्व सरपंच छीतर कुमावत राजगढ़ सरपंच,कैलाश गोपाल पूरा सरपंच डाल चंद मंडल मंत्री राधे श्याम। प्रजापत आदि अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।