बृजमनगंज।दोषियों पर हो कार्यवाही जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन:विनोद जायसवाल

महराजगंज/बृजमनगंज।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज मे बीते दिनों ब्यापक भष्ट्राचार की खबर प्रमुखता के साथ सभी समाचार पत्रों में प्रकाशित एवं विडियों वायरल होने के बाद भी विभाग द्वारा संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही न होने से क्षुब्ध जनप्रतिनिधि विनोद जायसवाल द्वारा आज जिलाधिकारी महराजगंज को ज्ञापन देते हुए बताया कि फार्मासिस्ट एवं अधीक्षक द्वारा सरकारी दवा को मरीजों में न बांटकर भारी मात्रा में स्वास्थ्य केंद्र परिसर के अंदर जमींदोज कर दिया गया हैं ।खुदाई के दौरान मौजूद एसीएमओ, पत्रकारों, मरीजों के सामने भारी मात्रा में जमीन से दवाईयां मिली जिसका विडियों भी वायरल हुआ मगर कार्यवाही के नाम पर मात्र फार्मासिस्ट एवं स्टाफ नर्स का ट्रांसफर किया गया न तो अधीक्षक ना ही अन्य स्टाफ के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई।पूरा का पूरा सीएमओ कार्यालय दोषियों को बचाने में लगा है। बताते चलें कि दो दिन पूर्व रविवार को सीएचसी बृजमनगंज मे अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण एक नवजात शिशु की मृत्यु हो गई।इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिएजनप्रतिनिधि विनोद जायसवाल जिला पंचायत सदस्य राहुल शर्मा सहित काफी संख्या में लोग एवं पुलिस फोर्स अस्पताल परिसर में मौजूद रहे।अधीक्षक सुशील कुमार गुप्ता अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते हुए जबाब दिये कि स्टाफ मौजूद नहीं है जबकि वहां पर मौजूद कई मरीजों ने बताया कि न तो पर्ची कांटते हैं तथा दवाई देने से इंकार कर दिया गया।सोमवार को जांच करने के लिए पहुंचे एसीएमओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि जो भी जांच में दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जायेगी।परन्तु कहीं न कहीं विभाग द्वारा दोषी कर्मचारियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है । जांच टीम बैठाकर खुदाई कराया जाय तो अभी भी काफी मात्रा में दवाएं बरामद होगीं।इस संबंध में जिलाधिकारी महाराजगंज ने आश्वासन देते हुए कहा कि जांच टीम द्वारा करायी जाएगी जो भी जांच में दोषी पाया जायेगा मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी ।