दुर्ग जिले का विभाजन का पाटन नए जिले बनने जा रहा है...

दुर्ग जिले का विभाजन का पाटन नए जिले बनने जा रहा है...
हालांकि भानूप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में भानूप्रतापपुर की जनता की भावना थी कि जनता की बहुत पुरानी मांग इस चुनाव में पूरी हो जाएगी लेकिन कांग्रेस सरकार की एक रणनीति के तहत इसकी घोषणा रोक दी गई कारण था जिला मुख्यालय कौन होगा...
लेकिन नया रायपुर मंत्रालय की विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार बहुत जल्द प्रदेश में 3 नए जिलों की घोषणा हो सकती है...
इसकी घोषणा बजट सत्र में की जा सकती है या कभी भी हो सकती है शासन स्तर पर प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है....
1... पाटन नया जिला बन सकता है
2... पत्थलगांव नया जिला बन सकता है..
3.. भानूप्रतापपुर नया जिला बनना लगभग तय है मामला सिर्फ मुख्यालय को लेकर विचाराधीन है...
इस तरह अब छत्तीसगढ़ में 2023 के विधानसभा के चुनाव जो 90 सीटों पर होने वाले हैं वह 36 जिलों को मिलाकर विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे...?