कोतवाली से कुतुबखाना चौराहे तक हटाया गया अतिक्रमण, अतिक्रमण से राहगीरों और ग्राहकों को परेशानी

बरेली,इन दिनों कुतुबखाना ओवरब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। कोतवाली से कुतुबखाना चौराहे तक इस पुल का निर्माण होना है, जिसका बेस तैयार करके पिलर निर्माण का कार्य भी शुरू हो चुका है। हालांकि बेतरतीब खुदाई ने वहां के व्यापारियों, ग्राहकों और राहगीरों की मुसीबत को बढ़ा दिया है।एक तरफ खोदाई करके डाली गई मिट्टी ने रास्ते को संकरा कर दिया है। तो वहीं दूसरी तरफ सड़क पर अतिक्रण करके लगीं दुकानें लोगों की परेशानी को और बढ़ा रही हैं। जिसके चलते जाम की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है। साथ ही राहगीर भी गिरकर चोटिल हो रहे हैं।वहीं आज सिटी मजिस्ट्रेट, कोतवाली पुलिस और कार्यदायी एजेंसी ने कोतवाली से कुतुबखाना घंटाघर तक का दौरा किया। जहां उन्हें निर्माणाधीन पुल के आस-पास बड़ी संख्या में कपड़ा व्यापारियों के फड़ लगे नजर आए। जिन पर खरीदारी करने के लिए ग्राहकों की भीड़ थी, जिसके चलते पुल का निर्माण कार्य बाधित हो रहा था।वहीं दूसरी ओर कभी भी किसी बड़ी घटना होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। जिसे देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता ने पुलिस और नगर निगम की जिम्मेदारी तय करते हुए उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सड़क किनारे बाजार लगने या कोई घटना होने पर पुलिस और नगर निगम की टीम को जिम्मेदार माना जाएगा।इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने नगर निगम की टीम को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। जिस पर अतिक्रमण दस्ता प्रभारी जयपाल सिंह पटेल के नेतृत्व में कोतवाली चौराहा से कुतुबखाना चौराहे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।इस दौरान दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हथौड़े से तोड़ दिया गया। साथ ही दोबारा सड़क पर फड़ और अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी गई। इस अभियान के दौरान पुलिस की टीम भी मौजूद रही।