नकली मोबिल आयल बनाते हुए पुलिस ने धरा तैयार व कच्चा माल बरामद*

बरेली नकली मोबिल आयल बनाते हुए प्रेमनगर पुलिस ने एक अभियुक्त को धर दबोचा , जिसके पास से नकली मोबिल आयल बनाने के उपकरण व कच्चा माल तथा तैयार नकली माल बरामद हुआ है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है।थाना प्रेमनगर पुलिस को सूचना मिली कि प्रेम नगर थाने की कोहड़ापीर चौकी के अंतर्गत बर्फ वाली गली में रहबर अली पुत्र अफसर अली निवासी नीम की मठिया सुरखा बानखाना थाना प्रेमनगर बरेली द्वारा नकली मोबिल आयल का निर्माण किया जा रहा है । पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की तो वहां पर रहबर अली नकली मोबिल आयल का निर्माण कर रहा था। आरोपी के पास से ब्रांडेड कंपनी के खाली डिब्बों में नकली मोबिल आयल, अधबना मोबिल, मोबिल आयल बनाने के उपकरण, पैकिंग करने की मशीन तथा कच्चा माल बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना प्रेमनगर में मुकदमा पंजीकृत किया है और उसे जेल भेज दिया है।