खड्डा सुभाष चौक मेन सड़क मार्ग शराबियों के लिए बना मुख्य केंद्र

खड्डा सुभाष चौक मेन सड़क मार्ग शराबियों के लिए बना मुख्य केंद्र

खड्डा कुशीनगर तहसील प्रभारी खड्डा
शिव शंभू सिंह

खड्डा सुभाष चौक सरकारी देसी शराब की दुकान के आगे मेन सड़क मार्ग के दोनों बगल अवैध रूप से शराब पिलाने के लिए चखने की दुकान लगाई जाती है सुबह 8:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक खुलेआम शराब शराबी खुलेआम पीते हैं जबकि खड्डा तहसील की दूरी मात्र लगभग 100 मीटर के आसपास होगी बताते चलें कि दिन मंगलवार को शाम 6:00 बजे के आसपास एक चखने वाली दुकान में कुछ शराबी शराब पी रहे थे कि किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई उसके बाद मामला बदलते देर नहीं लगी दुकानदार का सारा सामान शराबियों ने तोड़ फोड़ दिया यहां तक तो ठीक है लेकिन कुछ सूत्र धारक के मुताबिक यह बताया जाता है कि इस तरह के मामले प्रतिदिन होते रहते हैं सड़क के मुख्य मार्ग पर शराबियों के लिए जो दुकानदार दुकान लगाते हैं उनकी वजह से सुबह शाम विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो वही रात को बगल में काशीराम आवास में महिलाओं को सड़क जाम कर दुकानदार शराबियों की हरकतों को झेलना पड़ता है सबसे बड़ी बात यह है कि प्रशासन की वाहन इन्हीं रास्तों से गुजरती है लेकिन उनको कोई फर्क नहीं पड़ता नगर के महिलाओं को भी इन शराबियों के सड़क जाम इन दुकानदारों के करने के कारण आपत्तिजनक शब्दों को झेलना पड़ता है सवाल यह खड़ा कर देता है कि सड़क जाम करने वाले दुकानदारों पर क्यों नहीं होती कार्यवाही यह एक सवाल बनकर रह गया है आखिर क्यों है प्रशासन मौन।