राजस्थान से युवक शादी करने आया बांदा,हो गया ठगी का शिकार

अतर्रा(बांदा)। राजस्थान के झुंझुनू जनपद के पिलानी निवासी सतवीर के साथ बांदा जिले में शादी का झांसा देकर युवक के साथ लाखो की ठगी की गई है। जब युवक को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तब स्थानीय थाने में जाकर अपनी पीड़ा बताई।जिसके बाद स्थानीय थाने में युवक को तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।युवक द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया है की वह अविवाहित होने के कारण अपना बायो डाटा मैरिज ब्यूरो में डाला था । जिसके बाद लगभग दस दिन पहले एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि मैं आपकी शादी करा दूंगा । लेकिन लड़की गरीब परिवार की है। इसलिए पूरा खर्चा आपको उठाना पड़ेगा। जब वह शादी के लिए तैयार हो गया। तो फोन करने वाले व्यक्ति ने उसे बांदा बुलाया।जिसके बाद वह बीते 12 नवंबर को बांदा आया और रेलवे स्टेशन के पास बने लाज में एक लड़की दिखाई गई।लड़की पसंद आने के बाद उन लोगो ने कोर्ट मैरिज के कागज तैयार करवाने के नाम पर दस हजार रुपए लिए। इसके बाद घर में कार्यक्रम करवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की और मांग की । जब पीड़ित ने रुपए देने से इंकार कर दिया।तो उस व्यक्ति ने दूसरी लड़की दिखाने की बात कही।और बीते 15 नंबर को अतर्रा थाने के बिसंडा रोड नहर के पास लड़की देखने के लिए बुलाया और कहा कि जयमाला कार्यक्रम इस बार घर में ही करा दिया जाएगा। जिसके बाद वह लोग आऊ के अंगद पुरवा स्थित एक घर में ले गए। जहां पर विमलेश वर्मा ,तीन लड़कियां और पांच अन्य लोग बैठे थे। जहां पर कार्यक्रम कराने के लिए एक लाख रुपए मांगे जिसको हम दे दिए और लड़की लेकर निकल गए।कुछ दूरी पर फोन आया और कहा की लड़की के साथ भाई भी जायेगा।जहां भाई आने के बाद वह लड़की को अपने साथ ले गया। उसके बाद विमलेश का फोन आया कि यहां से चले जाओ नहीं तो मार दिए जाओगे। जब युवक को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। तब उसने स्थानीय थाने में जाकर अपनी आपबीती सुनाई।जिसके बाद पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।