32 परसेंट आरक्षण दिला कर रहूंगा नहीं तो मैं अपने मंत्री पद से त्यागपत्र दे दूंगा...

कांकेर जिले का भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव ग्राम बोगर आदिवासियों ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा की परेड ली उस समय कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सावित्री मंडावी भी उपस्थित थी आदिवासियों ने कहा कि जिसने हमारा आरक्षण उच्च न्यायालय बिलासपुर से समाप्त करवाया उसको आपकी सरकार ने अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष बना दिया अब हमें न्याय कहां मिलेगा....
आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि मैं कसम खाता हूं मैं आप लोगों को 32 परसेंट आरक्षण दिला कर रहूंगा नहीं तो मैं अपने मंत्री पद से त्यागपत्र दे दूंगा...
बस आप लोग धैर्य रखें 1 दिसंबर और 2 दिसंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र का जीत आपकी होगी कसम मेरी है...?