ठेकेदार का मुनीम बिजली चालु करने की मांग रहा रिश्वत....  क्षैत्र की विधायक रावत की निधि से मिली डीपी, फिर भी रिश्वत खोरी....

शिवराज सरकार सुनो ग्रामीणों की पुकार....

ठेकेदार का मुनीम बिजली चालु करने की मांग रहा रिश्वत....

क्षैत्र की विधायक रावत की निधि से मिली डीपी, फिर भी रिश्वत खोरी....

भाजपा की विधायक,फिर भी ग्रामीण परेशान....

ठेकेदार और उसके मुनीम की रिश्वतखोरी से त्रस्त ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप लगाई गुहार...

जोबट

रिपोर्टर संजय वाणी, ठा.आशीष सिंह वाघेला

आलीराजपुर:जिले के जोबट तहसील क्षेत्र के ग्राम कंदा के किसानों द्वारा ठेकेदार और मुनीम पर डीपी चालू करने के एवज में रिश्वत की मांग करने को लेकर एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सोपा।

किसानों ने आराेप लगाते हुए बताया की ग्राम कंदा के भुरसादड फलिया में पिछले साल विधायक निधि से नया ट्रांसफार्मर लगाया था। जिसको चालू करने को लेकर ठेकेदार और उसके मुनीम सुंदर सेमलिया द्वारा किसानों से 5- 5 हजार रूपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। कई बार ठेकदार को डीपी चालू करने को लेकर किसानों ने बात की लेकिन ठेकेदार और मुनीम द्वारा करीब 17 किसानों से पेसो की डिमांड की जा रही हे। जिससे परेशान होकर किसान आज जोबट तहसील कार्यालय पहुंचे और एसडीएम के नाम तहसीलदार आलोक वर्मा को ज्ञापन सौप कर ठेकदार और मुनीम सुंदर पर जांच बैठाकर कार्यवाही की मांग की है।

कांग्रेसी नेता मोनू बाबा की चेतावनी; ठेकेदार और उसके मुनीम पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो कलेक्टर कार्यालय का करेंगे घेराव....

वहीं कांग्रेसी नेता मोनू बाबा ने भी कार्यवाही नहीं होने पर कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी।

बहरहाल अब देखना यह है की ग्रामीणों को न्याय कब तक मिलता है।