नए रोड निर्माण के दौरान डामरीकरण करने से पहले रोड साफ कराए के बगैर ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा था डामरीकरण इंजीनियर ने काम रोका ठेकेदार के प्रति ग्रामीणों में भारी नाराजगी व्याप्त


छत्तीसगढ़ बलरामपुर रामानुजगंज जिले के पीडब्ल्यूडी विभाग वा वाड्रफनगर क्षेत्र अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा टू लेन रोड की करोड़ों रुपए की स्वीकृति कैलाशपुर से सोंनडीहा तक मिली है ठेकेदार के द्वारा अंधियारी बघायचा से लेकर अमडीहा चौक में से रोड का निर्माण करने के पश्चात रोड में डामरीकरण ठेकेदार और मुंशी के द्वारा कराया जा रहा था परंतु ठेकेदार मुंशी की लापरवाही के द्वारा बगैर रोड साफ कराए बिना ही डामरीकरण किया जा रहा था जिस पर पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के द्वारा काम घटिया निर्माण होने पर रुक लगा दिया गया और घटिया निर्माण देखकर ग्रामीणों के द्वारा भी रोड पर डामरीकरण करने पर रोक लगा दिया गया अगर ठेकेदार के माध्यम से बगैर नए निर्माण रोड सांप कराने के बाद ही डामरीकरण ठेकेदार को निर्देश अधिकारियों के द्वारा दिया गया है आपको बता दें कि रोडो में मिट्टी भरा पड़ा है बगैर मिट्टी साफ कराए ही ठेकेदार के द्वारा रोड पर डामरीकरण किया जा रहा था जिससे ग्रामीणों के द्वारा देखकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी व्याप्त है ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार के द्वारा रोड बनाकर तो चल देगा बाद में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा दूसरे और हाई स्कूल बरती कला मोड से लेकर अमडीहा चौक पुर डामरीकरण रोड को जेसीबी मशीन के माध्यम से खनन तो करा दिया गया परंतु पूरी तरह रोड पर से पूर्व डामरीकरण रोड को साफ कराए बगैर उसी के ऊपर ठेकेदार के द्वारा मिट्टी डालकर रोड निर्माण कराया जा रहा है अधिकारियों से बात करने के बाद बताया गया कि रोड को पूरी तरह साफ कराया जाएगा उसके बाद ही उसमें काम चालू कराया जाएगा परंतु ठेकेदार के द्वारा अपने मन मौजी से काम करा कर इतिश्री करने की तैयारी की जा रही है अधिकारियों की बातों का अवहेलना ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी व्याप्त है नए रोड निर्माण में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि रोड के ऊपर मिट्टी की परत जमी हुई है अधिकारियों के द्वारा देख देख में रोड निर्माण तो कराया जा रहा है परंतु ठेकेदार के द्वारा अधिकारियों की बातों का अवहेलना खुलकर किया जा रहा है