गोखला मिशन स्कूल में छात्रों से किया जा रहा है 2000 रुपया का अवैध वसूली

*रजिस्ट्रेशन के नाम पर छात्रों से लिया जा रहा है है 2000 रुपया*

*गोखला मिशन स्कूल में छात्रों से किया जा रहा है अवैध वसूली*


*बच्चो को पैसा नही देने पर धमकाया जा रहा है*


रजगांव अराजी पंचायत में स्थित गोखला मिशन स्कूल में कक्षा 9वी के छात्रों से रजिस्ट्रेशन के नाम 1700 रुपया का अवैध वसूली किया जा रहा है। आपको बताते चले कि गोखला मिशन स्कूल को सरकार द्वारा सिर्फ 8वी तक का ही मान्यता प्राप्त है । लेकिन यहां के प्रधानाध्यपाक के द्वारा छात्रों का नामांकन कक्षा 9वी में कर दिया जाता है। और जब रजिस्ट्रेशन का समय आता है तो किसी सरकारी स्कूल में बच्चों को भेज कर रजिस्ट्रेशन करवा देते है ।

वही स्कूल के छात्रों का आरोप है की प्रधानाध्यापक के द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिए 2000 रुपया लिए है और फिर सीमानपुर स्कूल में भेज कर हमलोग का रजिस्ट्रेशन करवा रहे है ।

वही प्रधानाध्यापक से पूछताछ करने पर बता रहे की 2000 रुपया इसलिए ले रहे है क्योंकि रजिस्ट्रेशन दूसरे स्कूल से करवाना पड़ता है । और आने जाने का खर्च भी लेते
वही गोखला मिशन स्कूल का शिक्षक घनश्याम पंडित ने बोला की ज्यादा पैसा इसलिए ले रहे है क्योंकि हमलोगों को प्राइवेट रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है
वही छात्रों का आरोप है की शिक्षको द्वारा बच्चो को 2000 का बात मीडिया में बताने से मना किया जा रहा है। छात्रों ने आरोप लगाते हुए यह बताया की शिक्षक घनश्याम पंडित द्वारा छात्रों को धमकाया जा रहा है की मीडिया के सामने कोई बयान देगा तो उसका स्कूल से नाम काट दिया जाएगा

छात्रों ने अपनी मांग को रखते हुए कहा है की प्रधानाध्यापक द्वारा किए गए अवैध वसूली का पैसा मुझे वापस चाहिए


अब सवाल यहां यह उठता है की जब सरकार द्वारा गोखला मिशन स्कूल को कक्षा 9वी और 10वी का मान्यता नहीं दिया गया है तो यह अवैध रूप से स्कूल क्यों चला रहे है

अगर छात्रों को रजिस्ट्रेशन का 1700 रुपया अधिक लिया गया है तो आखिर क्यों

अगर स्कूल का कोई रजिस्ट्रेशन नही तो बच्चो से 2000 रुपया किस चीज का लिया जा रहा है