आरोपी दवाई देने और झाडफूंक करने का झांसा देकर मोबाईल चोरी करने वाला आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे

प्रार्थी हंसलाल मरावी पिता हीरासाय मरावी ग्राम परहियाडीह चौकी विजयनगर का दिनांक 22 अक्टूबर को चौकी विजयनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19. अक्टूबर को एक व्यक्ति इसके घर पर आया और अपना नाम शाहिद खान मोबाईल नम्बर 6392635983 होना बताकर बोला कि जिनके बाल बच्चे नहीं होते हैं उनका झाडफूंक करता हू और दवाई देता हूँ यह कहकर प्रार्थी और उसकी पत्नी को घर में बैठाकर झाडफूंक करने लगा झाडफूंक के दौरान प्रार्थी से बोला कि अपना मोबाईल सामने रख दो और 15 मिनट तक दोनों पति-पत्नी अपनी आँखें बंद कर लेना जब मैं कहूं तब अपनी आँखे खोल कर अपने मोबाईल में देखना जो भी तुम लोगों पर जादू टोना किया है उसका फोटो विडियो दिखाई देगा यह कहकर आरोपी और उसकी पत्नी को झाड़फूंक का झांसा देकर प्रार्थी का करीबन 8000 रूपये को अपने सामने रखवा कर प्रार्थी व उसकी पत्नी की आँखें बंद करवा दिया 15 मिनट बाद प्रार्थी व उसकी पत्नी के द्वारा आँखे खोलने पर आरोपी के द्वारा मोबाईल चोरी कर भाग गया था कि रिपोर्ट पर चौकी विजयनगर में धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला दर्ज करने के उपरांत आरोपी की लगातार पता तलाश की जा रही थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार आरोपी के टावर लोकेशन व कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी के झारखण्ड राज्य में होने की जानकारी मिलने पर दिनांक 14 नंवम्बर लातेहार जिला लातेहार, झारखण्ड रवाना हुई जहां आरोपी को करेंट लोकेशन के आधार पर दविश देकर पकड़ा गया। मामले में आरोपी से पुछताछ करने पर ग्राम पूरफगुई मछलीशहर थाना मछलीशहर जिला जौनपुर (उत्तरप्रदेश) का मूल निवासी होना बताया तथा झारखण्ड उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ राज्य के शहर गांव में धूमफिर कर तंबू लगाकर जडीबूटी बेचने व झाडफूंक का काम करना बताते हुए घटना कारित करना कबूल किया आरोपी के द्वारा पेश करने पर प्रार्थी का चोरी गये मोबाईल जप्त किया गया है। साथ ही आरोपी के द्वारा ग्राम महाबीरगंज बाजार से दिनांक 27.05.2022 को एक अन्य मोबाईल भी चोरी करना बताया। आरोपी दवाई देने और झाडफूंक करने का झांसा देकर मोबाईल चोरी करता है। चौकी विजयनगर के मोबाईल चोरी के दोनों मामलो में आरोपी शाहिद खान पिता अनवर खान उम्र 32 साल निवासी ग्राम पूरफगुई मछलीशहर थाना मछलीशहर जिला जौनपुर (उत्तरप्रदेश) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।