ग्रामीणों को अधिकारियों का खौफ नही... ग्राम बगदेही में घास जमीन पर अतिक्रमण धड़ल्ले से.

सवांददाता दिलीप जादवानी@कुरुद। विधानसभा कुरूद के समीप बगदेही पंचायत के गांव में पिछले कुछ दिनों से आचार संहिता की आड़ में गांव के खाली भाटा जमीन पर ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। भखारा तहसील में प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के चलते अतिक्रमण करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां देखो वहां अतिक्रमण किए जा रहे हैं, जिसमें कुछ ग्रामीण के लोग शामिल है। पिछले लंबे समय से कई गांवों में अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों की ओर से कई शिकायतें की गई, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। इसके चलते अतिक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में बगदेही पंचायत के अधीन आने वाले गांव की बेशकीमती भाटा जमीन पर कई ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर लिए गया हैं। इसके साथ ही कुछ ने तो वहां पक्के निर्माण कार्य भी शुरू करवा दिए हैं। कई ने छत ढलाई का भी कार्य पूरा कर लिया तो वहीं कई लोगो ने कबजा जमीन पर जगह पर मिट्टी डालकर अतिक्रमण कर रखे हैं।
लेकिन, चुनाव के दौर में अधिकारियेां द्वारा भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा जबकि अतिक्रमणकर्ताओ द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत में लगी आचार संहिता में व्यस्त अधिकारी कर्मचारियों का लाभ उठाकर अतिक्रमण किया जा रहा है और यह अतिक्रमण इतनी तेज गति से चल रहा है कि 28जनवरी मतदान तिथी तक बहुत से निर्माण कार्य पूर्ण कर लिये जायेंगे जिसे फिर बाद में हटाने में शासन प्रशासन को भी भारी मशक्कत करनी पड़ेगी विदित हो कि पुर्व में भी ग्राम बगदेही में अतिक्रमण का एक बड़ा विषय बना हुआ था फिर अतिक्रमण का जिन्न बाहर आ गया है।
इस मामले में सरपंच, पटवारी, पंचायत सचिव से चर्चा करने का प्रयास किया गया पर उनसे दुरभाष पर संपर्क नहीं हो पाया। वहीं इस विषय में अनुविभागीय अधिकारी योगिता देवांगन ने चर्चा में बताया कि इस मामले की जानकारी आपके माध्यम से मिली है इसकी फिल्ड में जाकर जांचकर मामला न्यायालय में दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी। वहीं पटवारी से चर्चा करने पर उन्होंने बताया की प्रतिवेदन 20 से 22 लोगों के खिलाफ बनाया जा चुका है। शुक्रवार को देरी हो जाने के चलते प्रतिवेदन जमा नहीं किया जा पाया था जिसके चलते सोमवार को प्रतिवेदन जमा किया जाएगा।