घरेलू नौकरों एवं किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले मकान मालिको के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

घरेलू नौकरों एवं किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले मकान मालिको के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

विकास नगर (देहरादून ) आपको बता दें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन किए जाने अभियान के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट कोतवाली विकासनगर द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही के लिए अलग-अलग कुल 05 टीमें गठित कर अलग-अलग स्थानों पर रवाना किया गया गठित पुलिस टीम द्वारा मुस्लिम बस्ती, मदीना बस्ती, पुरबिया लाइन आदि में करीब 250 घरों में सत्यापन की कार्यवाही की गई जिनमें से 42 घरों में अनियमितता पाई गई जिनका चालान धारा 83 एवं 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत किया गया है सत्यापन की कार्यवाही लगातार जारी है

कार्यवाही का विवरण

कुल चालान- 42

कोर्ट चालान -32

जुर्माना- 320000

संयोजन चालान- 10�

नगद जुर्माना- 2500