राजस्थान/चित्तौड़गढ़ - कार से अफीम डोडा चुरा जब्त सहित 1 आरोपी गिरफ्तार

चितौड़गढ़ । जिले की बस्सी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक बलेनो कार से 51 किलो 370 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है। मामले में जोधपुर के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि एसएचओ गणपतसिह उनि द्वारा थाना बस्सी के जाप्ता हैडकानि विक्रमसिह, कानि रोशनलाल, नन्दकिशोर, विजेश, शंकरलाल, सुभाष व कल्याणसिह के साथ सरहद नेगडिया कलां पहुच नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान एक ग्रे रंग की बलेनो कार नेगडिया गाव की तरफ से आती हुई दिखाई दी। गाडी चालक गाडी को नाकाबन्दी स्थल से भगा कर प्रतापपुरा की तरफ ले गया। जिसका पुलिस जाप्ता ने गाडी से पिछा किया। जाप्ता पुलिस को देखकर गाडी चालक गाडी को प्रतापपुरा शिव मन्दिर के पास रोककर फाटक खोलकर भाग गया व पास वाली सीट पर बैठा व्यक्ति भागने लगा जिसे घेरा देकर पकड़ा। मारूति बलेनो की डिक्की खुलवाकर नियमानुसार तलाशी ली तो डिक्की मे दो कपडे के बोरे रखे पाये जिनमे भरे अवैध अफीम डोडा चुरा का कुल वजन 51 किलो 370 ग्राम मय बारदान के हुआ। बलेनो कार सहित उक्त अवैध डोडाचूरा को जप्त कर आरोपी खारीया खंगार थाना बोरूंदा जिला जोधपुर निवासी 19 वर्षीय बबलू उर्फ महेन्द्र पुत्र सुण्डाराम जाति चैकीदार बावरी को गिरफ्तार किया गया। भागने वाले व्यक्ति का पुलिस जाप्ते द्वारा पिछा किया मगर झाडिया होने से भागने मे सफल हुआ। आरोपी बबलू उर्फ महेन्द्र को नियमानूसार गिरफतार कर थाना बस्सी पर एनडीपीएस एक्ट म प्रकरण पंजिबद्व किया गया।