फसल सिंचाई के लिए चाचा के कुआं में लगाया टुल्लू पंप चोर ने स्कूटी में लौडकर हुआ फरार आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे 

पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार नए-नए योजना चलाकर लोगों के समीप जाकर हो रहे अपराधों के बारे में जानकारी देकर जिससे हो रहे अपराध पर लगाम लगाया जा सके परंतु दो पैसे की लालच में आकर आरोपियों के द्वारा अपना आपा खौ बैठते हैं अपराध करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ते हैं पकड़े जाने पर सलाखों के पीछे पहुंच जाते हैं आपको बता दें कि ऐसा ही मामला प्रार्थी प्रदीप लकड़ा आ. हरिशंकर उम्र 24 वर्ष जाति उरांव सा गोविन्दपुर चौकी उतरा का चौकी उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह अपना टुल्लू पम्प अपने चाचा सतन के कुआ में पानी सिंचाई के लिए लगाया था दिनांक 10:11.2022 के शाम करीब 05.00 बजे कोटडीह का जगेश्वर खैरवार कुआ के पास से टुल्लू पम्प को चोरी कर अपने मोटर सायकल में बाधकर काफी तेजी से भाग गया कि रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। हालात से पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग अति पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सुशील कुमार नायक पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज नारद कुमार सूर्यवंशी को अवगत कराते हुये उनके मार्ग दर्शन में विवेचना के दौरान आरोपी को तलब कर पूछताछ करने पर अपराध का घटित करना स्वीकार किया। जिसका धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत मेमोरण्डम कथन लिया गया तथा मेमोरेण्डम कथन के आधार पर चोरी किया गया टुल्लू पम्प को बरामद बाजाप्ता सुमार किया गया। घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल T.V.S. Victor क्र C.G.15DG-5072 को आरोपी के पेश करने पर जप्त किया गया है। आरोपी जगेश्वर खैरवार आ. हीरा साथ उम्र 22 वर्ष जाति खैरवार सा. कोटडीह चौकी डवरा थाना पस्ता जिला बलरामपुर- रा.गंज (छ.ग.) के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से दिनांक 12.11.2022 के 11:30 बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस मामले को खुलासा करने में महत्वपूर्ण भूमिका में चौकी प्रभारी स.उ.नि. जहुर साथ प्रधान और कृष्ण कुमार सिंह, जगतपाल सिंह, आर सुरेन्द्र कुमार, सागर सिंह, चक्रधर सिंह, सचित कुशवाहा शामिल रहे।