चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी भाटापारा ने बाल दिवस सप्ताह मनाने का लिया निर्णय*


चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी भाटापारा, छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में भाटापारा विकास खण्ड के ग्राम पंचायतों के गांवों में बाल दिवस के अवसर पर 14 नवम्बर 2022से 20 नवम्बर 2022 तक विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन हेतु बैठक किया गया। चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी के परियोजना निदेशक श्री मंगल पाण्डेय के द्वारा निर्देशित किया गया कि बच्चों के अधिकारों के संरक्षण, बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा आदि विषयों पर जनसमुदाय को संवेदनशील बनाने के लिए,इस दौरान गांव में बच्चों का खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक स्पर्धा,बाल पंचायत,गो ब्लू वाल,किड्स टेक ओवर कराना है। भाटापारा विकास खण्ड में जनसमुदाय, पंचायत प्रतिनिधियों, जन प्रतिनिधियों , शासकीय विभागों, एवं मीडिया का भी सहयोग लेने को कहा गया। संस्था के उपस्थित कार्यकर्ताओं के द्वारा इस पूरे अभियान को क्रियान्वित करने हेतु कार्योजना बनाया गया।इस समीक्षा बैठक में परियोजना प्रबंधक दशोदी सिंह, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी नम्रता साहू, परामर्शदाता सुलोचना देवांगन ने भी अपने -अपने सुझाव रखे। बैठक में किरण सोनवानी, अनिता लहरे, सतीश, सुखबाई बंजारे, निर्मला कोसले, ललिता सोनवानी,व सुंदरी कोसले का सक्रिय सहभागिता रहा।