अवैध रुप से ज्वलनशील पदार्थ डीजल  पेट्रोल सस्ते दामों में लाकर उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ लाकर अधिक दामों खपाने वाला पहुंचा सलाखों के पीछे  बलरामपुर जिले में दूसरी कार्यवाही 

जिला बलरामपुर-रामानुजगंज पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग अति० पुलिस अधीक्षक सुशील नायक के मार्गदर्शन पर एवं अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर अभिषेक झा के दिशा निर्देशन में अपराधों की रोकधाम एवं उत्तर प्रदेश राज्य से धान परिवहन संग्रहण रोकने हेतु अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर बेरियर लगाकर चार पहिया वाहनों को चेंकिग करने हेतु ग्राम चूनापाथर छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश सीमा पर आर0 954 कृष्ण सिंह मरकाम की ड्यूटी लगायी गयी थी कि दिनांक 10.11.22 को एक चार पहिया वाहन महेन्द्रा मैजिक कo UP 64 BT 3193 में अवैध रुप से डिजल पेट्रोल प्लास्टिक डिब्बा जरकिन में भरकर परिवहन कर खपत करने छत्तीसगढ़ राज्य ला रहा था कि धान बेरियर पर लगे पुलिस कर्मचारी द्वारा वाहन में लोड डीजल एवं पेट्रोल के संबंध में संदिग्ध लगने पर वाहन चालक धनंजय कुमार से पूछा गया जो वाहन चालक द्वारा मौका पर किसी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर डियूटी में तैनात आर० कृष्णा सिंह मरकाम द्वारा थाना प्रभारी सनावल अमित सिंह बघेल को सूचित करने पर अपने वरिष्ट अधिकारियों को घटना हालात से अवगत कराते हुये कार्यवाही करने हेतु सउनि मरियानुश खलखों हम स्टाफ भेजकर रुकवाये गये एक चार पहया वाहन महेन्द्रा मैजिक कo UP 64 BT 3193 में अवैध रुप से डिजल पेट्रोल प्लास्टिक डिब्बा जरकिन में भरकर परिवहन कर कर रहे चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम धनंजय कुमार गुप्ता पिता रामलखन उम्र 21 वर्ष साकिन मचबंधवा पोस्ट चैनपुर थाना बभनी उoप्रo का होना बताये जाने पर वही पर अन्य 02 व्यक्ति गवाह 1. विजय कुमार कुशवाहा पिता जवाहिर कुशवाहा उम्र 35 वर्ष 2. सन्तनु पिता तिलकधारी पनिका उम्र 18 वर्ष दोनो निवासी ग्राम सलवाही भी वहाँ पर थे जिन्हें साथ लेकर वाहन मैजिक क० UP 64 BT 3193 का चेंकीग करने पर उक्त वाहन में अवैध रुप से प्लास्टिक डिब्बो में भरा ज्वलनशील पदार्थ डीजल पेट्रोल मिला जिसमें कुल 11 डिब्बा में करीब 513 लीटर डीजल कीमती रकम करीब 50182 रुपये तथा कुल 09 डिब्बा में करीब 263 लीटर पेट्रोल कीमती रकम करीब 27582 रुपये डिजल एवं पेट्रोल दोनो का कुल जुमला कीमती रकम 77744 रुपये है जिसे गवाहो के समक्ष बरामद किया गया तथा आरोपी चालक धनंजय कुमार को धारा 91 जा०फौ० का नोटिस देकर अवैध ज्वलनशील पदार्थ डीजल पेट्रोल रखने बिक्री हेतु ले जाने अवैध परिवहन करने के संबंध में लिखित में जानकारी चाहा गया जो नही होना बताने पर आरोपी का यह कृत्य धारा 285 भादवि 37 (2) ई०सी० एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के नील पदार्थ डीजल पेट्रोल को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोप 3/6 अभिरक्षा में लेकर देहाती नालसी पर अपराध पंजीबद्ध कर वापस जप्त शुदा माल एवाहन UP 64 BT 3193 को व आरोपी धनंजय कुमार पिता रामलखन साव उम्र 21 वर्ष ग्राम मचबंधवा थाना बभनी उ०प्र० को अभिरक्षा में लेकर थाना आये सम्पूर्ण विवेचना में आरोपी के विरूद्ध उपरोक्त सदर धारा का अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी की सूचना वारिसानों को दिया गया मामला अजमानतीय होने से आरोपी का

न्यायिक रिमाण्ड तैयार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सनावल उप निरीक्षक अमित बघेल, सउनि मरियानुस खलखो, प्रoआर विकास कुजूर मुकेश गुप्ता, रायमन टोप्पो, आर० कृष्णा मरकाम हीमांशु सक्रिय योगदान रहा है।