7 नग झमारती लकड़ी सहीत पीकप . उत्तर.प्रदेश से गिरफ्तार कर किया जप्त

वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर अंतर्गत वनमण्डलाधिकारी बलरामपुर विवेकानंद झा के निर्देशन में एवं अनिल सिंह पैकरा उप वनमण्डलाधिकारी याफनगर के मार्गदर्शन में संगठित वन अपराध की रोकथाम की सघन मुहीम चलाई जाती है। इसी कड़ी में वनपरिक्षेत्राधिकारी वाड्रफनगर श्री प्रेमचंद मिश्रा के नेतृत्व में दिनांक 09.11.2022 को रात्री गश्ती के दौरान अवैध रूप साल लट्ठा 07 नग पीकप वाहन क्रमांक UP64D-8429 द्वारा अवैध रूप से परिवहन करने पर वन अमला द्वारा उक्त पीकप वाहन पीछा करते करते रेणुकूट (रेलवे क्रासिंग) उ.प्र. के पास पकड़ा गया, जहां से वाहन चालक मौके से फरार हो गया। उसके पश्चात प्रकरण में छ.ग. वन उपज व्यापार (विनियमन) अधिनियम 1969 की धारा 5 (1) एवं छ.ग. वनोपज अभिवहन नियम 2001 की धारा 41 नियम (3) के तहत कार्यवाही की जा रही है जात की गई सम्पत्ति का अनुमानित मूल्य वाहन मय ईमारती लकड़ी सहित लगभग 4 लाख रुपये आकि गई । जिसकी सूचना माननीय प्रथम श्रेणी न्यायालय मजिस्ट्रेट वाड्रफनगर को दे दी गई है एवं प्राधिकृत अधिकारी एवं उप वनमण्डलाधिकारी वाड्रफनगर द्वारा उक्त वाहन पर राजसात की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। इस बड़े कार्यवाही में वनपाल में श्री पवन कुमार रूपौलिहा, सुरेश प्रसाद यादव, वनरक्षक में संजय श्रीवास्तव, मथुरा प्रसाद दुबे, सतीश कुमार, मनेजर प्रसाद यादव एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे। इस प्रकार वन अपराध की रोकथाम हेतु वन परिक्षेत्राधिकारी वाड्रफनगर, के नेतृत्व में वन अमला द्वारा गश्ती एवं देखरेख सतत रूप से की जा रही है।