पूर्व ब्लाक प्रमुख शाबिर अली के होटल,दुकान,गेस्ट हाउस की जांच शुरू,एक सप्ताह में रिपोर्ट तलब


गोण्डा।नगर में कई स्थानों ( यथा - आवास विकास कालोनी , नेहरू स्टेडियम , इन्दिरा नगर कालोनी , विपदा तालाब आदि ) पर सार्वजनिक तालाब व सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर होटल,गेस्ट हाउस व दुकानों का कराए गए निर्माण की जांच एंव कार्यवाई की मांग जिला पंचायत सदस्य निर्मला पांडे ने जिलाधिकारी से किया है।साथ ही पूर्व में दिए गए शिकायती पत्र का भी उल्लेख किया है कि
पूर्व में दिए गए शिकायती पत्र में कोई कार्यवाई नही की गयी है।उक्त पत्र को जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेकर अपर उप जिलाधिकारी प्रथम,गोण्डा को लिखे पत्र में कहा है कि 05 नवम्बर , 2022 के श्रीमती निर्मला पाण्डेय , सदस्य जिला पंचायत / सदस्य जिला योजना समिति की ओर से प्रस्तुत प्रत्यावेदन का अवलोकन करें,जिसमें उल्लेख है कि विपक्षी साबिर अली पुत्र कुदरत अली द्वारा के विरुद्ध विरूद्ध पूर्व में दिए गए शिकायती पत्रों पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है । प्रश्नगत प्रकरण प्रथम दृष्ट्या गंभीर प्रकृति का है।अतः शिकायतीपत्र में उल्लिखित बिन्दुओं पर गहनतापूर्वक जांच कराने एवं आरोपों की पुष्टि होने पर नियमों के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही अपेक्षित है । अतः उल्लिखित शिकायतीपत्र आपको इस आशय से प्रेषित है कि इसमें उल्लिखित बिन्दुओं के सम्बन्ध में भलीभांति अभिलेखीय व स्थलीय जांच कर लें तथा सार्वजनिक उपयोग की भूमि / तालाब आदि पर अवैध कब्जे की पुष्टि होने पर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुए कृत कार्यवाही से एक सप्ताह में अवगत करायें।