भाजपा नेता बोले, जमीन विवाद में झूठा फंसाया:पुश्तैनी जमीन पर मकान, फिर भी गिरफ्तार किया

आलापुर(अम्बेडकर नगर) | थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत तिहाईतपुर के भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह उर्फ चिल्लाऊ सिंह अपने पुश्तैनी मकान पर अपना नया मकान बनवा रहे थे जिस पर पिलर,शटरिंग होने के बावजूद जब लिंटर हो रहा था तब उनके पटिदार ने थाने पर एप्लीकेशन देकर मकान हो रोकवा दिया जब कि उस जमीन पर न कोई मुकदमा,न ही कोई आदेश इसके बावजूद राजेसुल्तानपुर की पुलिस मकान को रोकवा दिया।भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ.मिथिलेश त्रिपाठी के मना करने के बावजूद राजेसुल्तानपुर की पुलिस ने भाजपा बूथ अध्यक्ष के परिवार वालों को मारा-पीटा तथा बूथ अध्यक्ष,उनके लड़के और मिस्त्री को एक तरफा धारा 151 में चालान कर दिया।जबकि बूथ अध्यक्ष ने कहा कि यह जमीन पुश्तैनी है जिस पर मेरा पहले से मकान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मामले में राजेसुल्तानपुर पुलिस ने दबाव में आकर उनके खिलाफ कार्रवाई की।उन्हें दोषी मानते हुए गिरफ्तार कर लिया हैं।अगर भाजपा का कार्यकर्ता अपना स्वयं का कार्य नहीं कर सकता तो वह बूथ कमेटी की क्या मदद करेगा।जब बूथ अध्यक्ष को कुर्सी से उतार कर जमीन पर बैठाया जा रहा है । थाना राजेसुल्तानपुर की ऐसी दशा रही तो 2024 की नैया भाजपा की कैसे पार होगी यह भगवान जाने।जब इस बात की सूचना पूर्व मण्डल अध्यक्ष कृष्ण भगवान मिश्र को प्राप्त हुई तो उन्होंने थानाध्यक्ष रमाकान्त प्रसाद प्रजापति से बात की तो उन्होंने बताया कि उस जमीन पर स्थगन आदेश है इसलिए इन लोगों की चालान की जा रही है ।