बरेली जनपद आंवला, सिरौली में महिलाओं ने पुलिस पर जमकर किया पथराव

*सरकारी जगह �पर � �वीना अनुमति नई परंपरा डालने को लेकर खूब जमकर बवाल हो गया �हो गया।।।।।।* �महिलाओं ने पुलिस पर जमकर पथराव किया �वहीं पुलिस को स्थिति नियंत्रण करने के लिए �आंसू गैस का प्रयोग करना पड़ा , पूरा मामला बरेली जनपद में सिरौली नगर के मोहल्ला साहूकारा का है, बीती रात सरकारी जगह में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा रख दी गई । सूचना पर एसडीएम आंवला वेद प्रकाश मिश्रा व क्षेत्राधिकारी अजय कुमार गौतम पहुंचे और स्थानीय लोगों से अनुमति लेकर प्रतिमा �स्थापित करने की अपील की, अधिकारियों के अनुरोध पर भीम आर्मी पदाधिकारी प्रतिमा हटाने को राजी हो गए सिरौली पुलिस भीम आर्मी के पद �अधिकारी यो के साथ मोहल्ले �में प्रतिमा हटाने पहुंची इसी बीच भीम आर्मी के पदाधिकारी मौके से भूमिगत हो गए औ र �महिलाओं को आगे बढ़ा दिया महिलाओं ने विरोध कर पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और जमकर पथराव किया अधिकारियों ने सर्किल के थानों की पुलिस बुला ली और आंसू गैस का प्रयोग किया और भीड़ को खदेड़ने का काम किया प्रशासन ने कड़ी मेहनत कर मौके से प्रतिमा हटवा दी, तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दी गई है �, पुलिस अधिकारियों फिलहाल स्थिति नियंत्रण में होने की बात कही है,