बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम भारी मात्रा में आईडी सिलेंडर और बम हथियार,जप्त।

छत्तीसगढ़ राज्य जिला बलरामपुर रामानुजगंज जिले के अंतर्गत बूढ़ा पहाड़ में नक्सलियों की बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम किया है सीआरपीएफ के सर्च अभियान में आज भारी मात्रा में आईईडी सिलेंडर बम गोला बारूद इसके अलावा माओवादियों को उपयोग आने वाली सामग्री बरामद की गई है।


इस अभियान में छत्तीसगढ़ झारखंड पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ की टीमें भी बीते कई दिनों से काम कर रही हैं सर्च अभियान के दौरान आज बूढ़ा पहाड़ के समीप माओवादियों द्वारा लगाए गए 90 से अधिक आईईडी सिलेंडर बाबू के साथ-साथ भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है वहीं माओवादियों की सामग्री भी मिली है।

इस मामले में बलरामपुर जिले पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है नक्सलियों के मंसूबों को पुलिस ने फेल किया है जिसके तहत बड़ी मात्रा में सीआईडी बम पुलिस ने बरामद किया है वहीं ग्रामीणों में काफी संतोष व्याप्त है लोगों के मन से भय दूर हो रहा है।