छत्तीसगढ़ में एक और नए जिला का उदय होगा .

क्या 8 दिसंबर 2022 के बाद छत्तीसगढ़ में एक और नए जिला का उदय होगा चर्चा तो यही है....
खैरागढ़ विधानसभा के उपचुनाव में की गई घोषणा और चुनाव परिणाम आने के तुरंत बाद जिला की सौगात...
क्या 8 दिसंबर को कांकेर जिले के भानूप्रतापपुर विधानसभा के उपचुनाव के परिणाम आने के बाद कांकेर जिले का विभाजन हो जाएगा...
क्या नए जिले का नाम.. भानूप्रतापपुर.. अंतागढ़.. और पखांजूर होगा बाजार में चर्चा गर्म है कि भानूप्रतापपुर विधानसभा के उपचुनाव मैं चुनाव में कांग्रेश अपने प्रचार में इसका वादा कर सकती है अगर कांग्रेसी चूक हो गई तो भाजपा इस को लपक सकती है और वह घोषणा कर सकती है कि 2023 में भाजपा की सरकार आने के बाद हम उसे जिला बना ही देंगे...
अगर कांकेर जिले का विभाजन होता है तो फिर कांकेर जिला छत्तीसगढ़ का सबसे निरी ही और गरीब जिला हो जाएगा...?