महरा/झारिया समाज का बैठक हुवा संपन्न

आज ग्राम मरवाही में महरा समाज के अध्यक्ष के नेतृत्व में समाज का बैठक किया गया। बैठक का आयोजन श्री गोपाल प्रसाद और सचिव श्री मन्नू चंद्रा व रमेश चंद्रा जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुवा। बैठक में मुख्य विषय जाति सुधार सम्बन्धी चर्चा किया गया । युवा अध्यक्ष राजेश चंद्रा द्वारा समाज को नशा से मुक्त करने का उपाय और योजना बनाया गया। समाज के सभी सदस्यों ने इस विषय पर राजेश चंद्रा के संचालन में बारी बारी से अपनी बात समाज के सामने रखे। समाज को आगे ले जाने का प्रयास काफी सराहनीय रहा। आने वाले समय में समाज द्वारा समाज सम्मेलन में सामूहिक विवाह कराने का निश्चय किया गया। इस चर्चा के दौरान समाज के सभी वरिष्ठ जन मौजूद रहे। सायर से अध्यक्ष, सचिव व सभी वार्ड के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने कबीर साहेब के प्रतिमा के सामने नशा मुक्त होने का सपथ लिया व यह भी कहा गया की हम सभी अपने समाज को नशा मुक्त करने का पूरा प्रयास करेंगे। इस तरह से भोजन भंडारा के बाद कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा किया गया।