मार्ग दुर्घटना में एक युवक मौत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

मार्ग दुर्घटना में एक युवक मौत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

कुशीनगर खड्डा
क्राइम रिपोर्टर
शिव शंभू सिंह


खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत खड्डा पडरौना के बीच भुजौली में हुई मार्ग दुर्घटना में एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई बताते चलें कि 3 नवंबर 2022 दिन बृहस्पतिवार की दोपहर बिशनपुरा बुजुर्ग में युवक अपनी बहन के घर आया हुआ था युवक को घर वापस जाते समय शाम के 6:00 बजे के लगभग खड्डा पडरौना मार्ग के बीच भुजौली बाजार में मार्ग दुर्घटना होने पर एक 18 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया नेबुआ के तरफ से आ रही एंबुलेंस को राहगीरों द्वारा रोककर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहा के लिए भेज दिया गया एंबुलेंस के एम टी मुकेश टेक्नीशियन के सहायता से घायल को चिकित्सालय पहुंचाया गया युवक के मोबाइल पर घर के परिजनों द्वारा फोन किया गया फोन को सहयोगी मुकेश द्वारा रिसीव कर घर के परिजनों को सूचना देते हुए चिकित्सालय आने के लिए कहा गया तथा घायल को चिकित्सक तक पहुंचाया गया जहां डॉक्टर अरविंद द्वारा युवक की जांच कर मृत घोषित कर दिया गया परिजनों को चिकित्सालय पहुंचने के बाद युवक की स्थिति देख फूट-फूट कर रोने लगे युवक थाना जठा अंतर्गत पोस्ट सुषमा कोइति के ग्राम अहिरौली के टोला बालचंद छपरा का बताया जा रहा है सूचना पर मौके पर पहुंची खड्डा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया युवक के ग्राम से आए हुए आस-पड़ोस के लोगों ने युवक की मौत पर दुख प्रकट करते हुए रो रहे परिजनों को सहानुभूति देते हुए हिम्मत से लड़ने के लिए बल दिया