आरोपियों के द्वारा धार्मिक भावनाओं के साथ किया जा रहा था खेल पहुंचे सलाखों के पीछे

मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार मूर्ति जप्त पुलिस चौकी प्रभारी वाड्रफनगर के द्वारा की गई कार्यवाही


छत्तीसगढ़ राज्य जिला बलरामपुर रामानुजगंज के ब्लॉक वाड्रफ नगर के ग्राम पंचायत पेडारी में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से या एक दूसरे को लड़ाने के उद्देश्य को लेकर ऐसा कृत किया गया होगा परन्तु प्रार्थी के द्वारा सोच समझ कर पुलिस का सहारा लेते हुए चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराया की दिनांक 02.11.2022 के 08.45 बजे प्रार्थी विश्वनाथ कुशवाहा पिता स्व. रघुनंदन कुशवाहा निवासी ग्राम पेण्डारी (तनवारीपारा) का चौकी वाड्रफनगर उपस्थित होकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 01.11.22 से 02.11.22 के मध्य रात्रि को ग्राम पंचायत पेण्डारी के तनवारी पारा में स्थापित शिव मंदिर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिव जी का गणेश जी का मूर्ति करीब 7,000 रूपये तथा बजरंगबली का एल्मुनियम की मूर्ति करीब 500 रूपये, काली माँ मूर्ति किमत करी 500 रूपये कृष्ण जी की मूर्ति किमत करीब 500 रूपये शंकर पार्वती जी की मूर्ति किमती करीब 500 रूपये, दुर्गा माँ की मूर्ति किमत करीब 500 रूपये लक्ष्मी, गणेश सरस्वती जी की मूर्ति किमत करीब 500 रूपये, राम, सीता, लक्ष्मण जी की मूर्ति किमत करीब 500 रूपये मुर्तियों की कुल किमत 10.500 रूपये की को चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक द्वारा जिले में चोरी करने वाले पर अंकुश लगाने जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया। गया था। जिस पर एसडीओपी वाड्रफनगर अभिषेक झा एवं थाना प्रभारी बसंतपुर कृष्णा पाटले के मार्ग दर्शन में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विनोद पासवान के द्वारा उक्त अपराध में माल मुल्जिम पता साजी हेतु विशेष मुखबीर से पूछताछ कर एवं डॉग स्कोड बुलाकर पतासाजी करने पर संदेही शिवमंगल मरावी पिता रूपन निवासी ग्राम पेण्डारी तनवारी पारा से कड़ाई से पूछताछ करने पर

अपना जुर्म स्वीकार किया गया तथा चोरी गये माल को बरामद किया गया । कार्यवाही में शामिल अधिकारी / कर्मचारियों का नाम:

01. उप निरीक्षक विनोद पासवान चौकी प्रभारी वाड्रफनगर,

02. सउनि राधेश्याम विश्वकर्मा 03. आर. क्र० 536 हरिशंकर साय

04. आर. क्र. 607 शिवकुमार पटेल

05. आर. क्र. 1120 जुगेश जायसवाल

06. आर. क्र. 1022 राम पुकार

07. आर. क्र. 952 रामकलेश्वर

08. एम. टी. आर. 06 रोशन उइके