50 लाख की शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार:बिस्किट-चिप्स से भरे कंटेनर में छुपाकर गुजरात ले जा रहे थे शराब

पाली सिटी
50 लाख की शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार:बिस्किट-चिप्स से भरे कंटेनर में छुपाकर गुजरात ले जा रहे थे शराब

मरुधर आईना सवांददाता ओम प्रकाश प्रजापत

पाली-सिटी गुप्त केबिन में छुपा रही थी 220 कर्टन शराब आरोपियों ने कंटेनर के केबिन और पिछले हिस्से के बीच एक गुप्त केबिन बना रखा था। जिसमें 220 कर्टन अंग्रेजी शराब छुपा रखी थी। इस केबिन के बारे में पुलिस को भी बुधवार सुबह जानकारी हुई। तब जाकर एक बार फिर मजदूरों को बुलाकर केबिन की सील तोड़ उसमें रखे 220 कर्टन शराब जब्त की। पुलिस ने कुल 541 कर्टन अंग्रेजी शराब जब्त की।
बिस्किट-चिप्स से भरे एक कंटेनर से पुलिस ने 541 कार्टन अंग्रेजी शराब को बरामद किया। मामले में दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। शराब गुजरात सप्लाई की जानी थी। पुलिस को कंटेनर को खाली करवाने में करीब दो घंटे लग गए। मामला पाली का है। जब्त की गई शराब की बाजार कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है। एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर थानाधिकारी विक्रम सिंह सांदू को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कंटेनर से हरियाणा निर्मित शराब गुजरात सप्लाई के लिए जा रही है। ऐसे में सीओ सिटी अनिल सारण के निर्देशन में उन्होंने मंगलवार रात करीब दो बजे ट्रांसपोर्ट नगर थाने के निकट ओवरब्रिज के पास स्टॉफ के साथ नाकाबंदी की। संदिग्ध कंटेनर को रोका तो ड्राइवर ने बिस्किट-चिप्स होने की बिल्टी दिखा दी। पुलिस ने सील तोड़ कंटेनर चेक किया तो उसके आगे के हिस्से में बिस्किट-चिप्स के कर्टन ही नजर आए। ऐसे में पुलिसकर्मियों ने उन्हें कंटनेर से खाली किया। जिसे खाली करने में करीब दो घंटा लग गया। करीब 75 प्रतिशत कंटनेर खाली होने के बाद पीछे के हिस्से में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के कर्टन नजर आए। इस पर कंटनेर, शराब को जब्त किया गया। मामले में जालोर जिले के सांचौर निवासी 25 साल के प्रकाश पुत्र नेनाराम विश्नोई और बाड़मेर के (डोली) पचपदरा क्षेत्र निवासी 25 साल के शिवलाल पुत्र अचलाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया। कॉन्स्टेबल जस्साराम और रामनिवास की कार्रवाई में मुख्य भूमिका रही।