ग्राम पटेल के द्वारा छ्ठ व्रत से पहले छ्ठ घाट का सफाई करते व कराते व्रतियों के परिजन 

बलरामपुर रामानुजगंज जिले के ब्लाक वाड्रफ नगर के ग्राम पंचायत परसडीहा के आश्रीत ग्राम जमई पारानदी में महापर्व छठ पूजा में भगवान सूर्य की उपासना का महापर्व छ्ठ पूजा के स्थल के लिए बलरामपुर रामानुजगंज क्षत्रिय कुर्मी समाज के जिला अध्यक्ष व ग्राम पंचायत परसडीहा के उप सरपंच जेपी पटेल ग्राम जमई पारा पटेल श्रवण पटेल एवं प्रेमचंद कुशवाहा हीरा चंद कुशवाहा अंजनी कुशवाहा रोहित पटेल कोमल साहू जिला सचिव सुजीत पटेल प्रभाकर पटेल द्वारा जमई पारा मोरन नदी में साफ सफाई रोड़ सहित कराई जा रही हैं ।