बिना अनुमति के अवकाश पर गए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी, कटा वेतन। सीएमओ ने गायब दिनों का वेतन रोकते हुए किया गया जवाब तलब।

प्रतापगढ़। जिले में चिकित्सा व्यवस्था में सुधार के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा तमाम तरह के प्रयास किये जा रहे हैं। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले डॉक्टर के रवैये में सुधार नहीं आ रहा है। आलम ये है कि मांधाता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले कई वर्षों से मांधाता स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अभिषेक सिंह पटेल की अधिकांश समय उनके ओपीडी कक्ष की कुर्सियां खाली ही देखी जाती रही है जिसके कारण समय से केन्द्र में न बैठने पर तीमारदारों की भारी भीड़ लगी रहती हैं जिसको लेकर कई बार खबरें भी प्रकाशित की जाएगी चुकी हैं इनके झुलमुल रवैया से क्षेत्र की जनता भी परेशान है | इसी बीच मांधाता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी का एक और कारनामा आया सामने बिना अवकाश की स्वीकृति के ही घर चले गए जानकारी के मुताबिक चिकित्सा प्रभारी 26 से 27 अक्टूबर तक अवकाश का प्रार्थना पत्र लेकर कार्यालय गए थे लेकिन सीएमओ डॉ. जीएम शुक्ला की अनुपस्थिति में प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर चले गए जिसके बाद सीएमओ ने बिना अवकाश स्वीकृति के अस्पताल से गायब रहने के दिनों का वेतन रोकते हुए चिकित्सा प्रभारी मांधाता अभिषेक सिंह पटेल से जवाब तलब किया है अब देखना यह है कि डॉ. अभिषेक सिंह पटेल द्वारा इस पर क्या सफाई पेश की जाती है|