घर वालो ने नहीं दिया साथ,तो थाने पहुंची युवती,पुलिस ने की मदद,थाने में कराई प्रेमी युगल की शादी

प्रतापगढ़ 25 अक्टूबर : कहते हैं प्यार में इंसान किसी भी हद तक पहुंच जाता है पूरी दुनिया को भूलकर उसके दिमाग में सिर्फ एक ही बात रहती है कि हर हाल में अपने प्यार को पाना है ऐसा ही मामला कोतवाली मांधाता के मांधाता बाजार से सामने आया है प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी प्रेमिका थाने पर पहुंच गई और शादी करवाने की जिद पकड़ ली वहीं परिजनों के समझाने के बाद भी वह नहीं मानी युवती की जिद को देखकर पुलिसकर्मियों ने थाने में परिवार वालों की रजामंदी से मांधाता पुलिस ने दोनो की सहमति पत्र लिखाकर मंगलवार को शादी करा दी। जिसके बाद कोतवाली मांधाता के सामने स्थित शांतनु महाराज की तपोस्थली हनुमान मंदिर के प्रांगण में ही बने शिव पार्वती मंदिर में प्रेमी युगल एक दूसरे को वरमाला व सिंदूर डालकर एक दूजे के हो गए|

इसके पूर्व लड़की ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर कहा कि वह अपनी मर्जी से अपने प्रेमी से शादी करना चाहती है लेकिन परिजन शादी से इनकार कर रहे हैं लड़की जिद के सामने दोनों पक्षों ने हार मानते हुए शादी के लिए रजामंदी दे दी