Lalkuan:- मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल में मनाया गया दीपावली उत्सव, बच्चों ने दिखाया अपना हुनर।

Lalkuan:- शनिवार को लालकुआं बंगाली कालौनी स्थित मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल में दीपावली उत्सव मनाया गया जिसमें बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। नर्सरी कक्षा के बच्चों द्वारा कलरफुल ऐलीफेन्ट डेकोरेशन , एल के जी कक्षा के बच्चों द्वारा दीप कर्व डेकोरेशन, यू के जी , थर्ड और फोर्थ कक्षा के बच्चों द्वारा दीपावली दिया डेकोरेशन , फर्स्ट और सैकेण्ड कक्षा के बच्चों द्वारा ज्वैलरी मेकिग , गिलीटर दिपावली कार्डस पांचवी कक्षा के बच्चों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी विद्यार्थियों को दीपावली की शुभकामनाएँ दी गई। तत्पश्चात् विद्यालय प्रबंधन द्वारा समस्त शिक्षकगणों को दीपावली की शुभकामनाओं के साथ मिठाई वितरित की गई ।