मुस्कान फाउण्डेशन नें दीवाली पर बांटे पटाखे व जरूरतमंद वस्तुएं

कानपुर (सिटी अपडेट न्यूज/महेश प्रताप सिंह). मुस्कान फाउण्डेशन ट्रस्ट की ओर से शास्त्री नगर स्थित निजी गेस्ट हाउस में दीवाली के अवसर पर गरीब बच्चों में पटाखे,खाघ पदार्थों का वितरण किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के सदस्यों नें स्लम एरिया के सैकड़ों बच्चों में मिठाई, चॉकलेट, बिस्कुट, चिप्स, दालमोठ, नमकीन, दीया, मोमबत्ती,पटाखे,कपड़े समेत खाद्य पदार्थ बांटे गये।
ट्रस्ट की अध्यक्ष पूजा गुप्ता नें बताया कि पिछले कई वर्षों से दीवाली के मौके पर स्लम एरिया के बच्चों में जरूरतमंद वस्तुओं जैसे कपड़े समेत पटाखे व अन्य खाद्य पदार्थों का वितरण किया जाता आ रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि समाज के पिछड़े,गरीब असहाय परिवारों में दीवाली जैसे बड़े त्यौहारों में उपहार देकर उनको खुशियां दी जा सकें उनके बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लायी जा सके। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवकों जिनमें अनिल जैन, प्रवीण बिश्नोई, नेहा कटियार,राजेश गुप्ता व शालू चौधरी, डॉ मंजू जैन, श्री गोपाल तुलसियान, बृजेश शर्मा को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के सदस्य गीतांजलि,प्रभा पाण्डेय,दीपिका अस्थाना,यामिनी बाजपेई,ममता श्रीवास्तव,स्वाति मित्तल,अंजुला श्रीवास्तव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।