न्यायालय के आदेश के एक सप्ताह बीतने के बाद भी डॉ अनीता मिश्रा के विरुद्ध नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

न्यायालय के आदेश के एक सप्ताह बीतने के बाद भी डॉ अनीता मिश्रा के विरुद्ध नहीं दर्ज हुआ मुकदमागोंडा। जिला मुख्यालय स्थित गोंडा मेडिकल सेंटर के लापरवाही का एक नहीं अनेकों मामले होने के बाद जब सिर से पानी ऊपर निकल गया तो एक पीड़ित व्यक्ति द्वारा पहले तो सीएमओ और जिलाधिकारी से शिकायत किया। लेकिन शिकायत पर कार्यवाही ना होने पर,उसके द्वारा न्यायालय का सहारा लिया गया,जहां से गोंडा मेडिकल सेंटर की संचालिका डॉ अनीता मिश्रा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश नगर कोतवाली को दिए गए है लेकिन एक हफ्ता बीतने के बावजूद भी नगर कोतवाली में मुकदमा अब तक दर्ज नहीं हुआ है। थाना धानेपुर के मनसा पुरवा गांव निवासी अवधेश पांडे द्वारा न्यायालय में किए गए शिकायत में कहा गया है कि 19 सितंबर 2021 को उसकी बहन आराधना पांडे का सिजेरियन ऑपरेशन गोंडा मेडिकल सेंटर की संचालिका डाक्टर अनीता मिश्रा द्वारा किया गया था। इसके बाद बहन का पेशाब होना बंद हो गया, खून की कमी हो गई,प्लेटलेट्स कम हो गया,तो अनीता मिश्रा ने बहन को डिस्चार्ज कर दिया। जिसकी बाद में मौत हो गई। इसकी शिकायत उसके द्वारा जिलाधिकारी मुख्य चिकित्साधिकारी से किया गया लेकिन अधिकारियों द्वारा डॉक्टर को क्लीन चिट दे दिया गया। थक हारकर उसने न्यायालय के शरण लिया तो न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय प्रकाश नारायण त्रिपाठी ने गोंडा मेडिकल सेंटर की संचालिका डॉ अनीता मिश्रा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का निर्देश नगर कोतवाली को दिया है। एक हफ्ता बीतने के बाद भी अभी तक डॉक्टर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। इस संबंध में नगर कोतवाल पंकज सिंह का कहना है कि आदेश की प्रति मिलते ही मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा।