अज्ञात कारणों के चलते पाली नगर परिषद ऑडिटोरियम में लगी भयंकर आग।

पाली नगर परिषद में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग,

मौके पर पहुंची 5 दमकल की गाड़ियां,आयुक्त व सभापति भी पहुंचे मौके पर।नगर परिषद में मची हड़ कंप, आग ज्यादा न फैले इसलिए फर्स्ट फ्लोर के कांच पत्थर मार कर तोड़े गए। धुएं की लपटें आग में उठती नजर आई। ऐसे में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। जिन्हें पुलिसकर्मी हटाने नजर आए। फर्स्ट फ्लोर पर बने हॉल में पट्टों की फाइलें पड़ी है। ऐसे में आग की लपटे वहां तक न पहुंच जाए। इसको लेकर अधिकारी चिंतित नजर आए। वे आयुक्त बार-बार पूछ रहे थे कि हॉल तक तो आग नहीं पहुंची न।